दिल्ली-NCR में रातभर हुई मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, अगले 7 दिन तक होगी बारिश

KNEWS DESK- NCR में बुधवार रात 10 बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले समय में और भी तेज बारिश होने की संभवाना जताई है, जिससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। दिल्ली के लक्ष्मी नगर, पटेल नगर, मथुरा रोड जैसे चलती सडकों में भारी मात्रा में पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

भारी बारिश के चलते दिल्ली में गिरा तापमान

दिल्ली में भारी बारिश होने के कारण बुधवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा , जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम था। बताते चलें कि दिल्ली में जुलाई के महीने में अब तक 235.2 मिमी बारिश हुई है, वहीं 1 जून से अब तक कुल 337.2 मिमी बारिश हो चुकी है।

गुरुग्राम में रिमझिम वर्षा से मौसम हुआ सुहाना

वहीँ बताते चलें कि गुरुग्राम में  देर रात से शुरू हुई रिमझिम वर्षा अगले दिन सुबह तक जारी रही, जिससे पूरे जिले का मौसम खुशनुमा हो गया। भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम तहसील में 17 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।