डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बागपत में एक व्यापारी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जहां दुकान पर दो ठग ग्राहक बनकर आए और किराना व्यापारी के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी अर्पित अग्रवाल ने कोतवाली में तहरीर देकर दोनों ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं इस पूरे प्रकरण में व्यापारियों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। दुकान पर लगे सीसीटीवी में दोनो ठग कैद हो गए हैं। जिसके आधार पर पुलिस अब फरार दोनों ठगो की तलाश में जुट गई है।

फेक स्क्रीनशॉट दिखाकर की ठगी
दरअसल, पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज के पास का है, जहां कृष्णा किराना व्यापारी के मालिक अर्पित अग्रवाल ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं, दुकान पर ग्राहक बनकर आए दो ठगों ने 11 हजार रुपए का सामान लेकर पीड़ित व्यापारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है। पीड़ित व्यापारी अर्पित अग्रवाल ने बताया कि उनकी दुकान पर दो युवक ग्राहक बनकर आए और 11 हजार रुपए का सामान लिया और दुकान पर लगे क्यूआर कोड पर 11 हजार रुपए पेटीएम किये और दोनों ठग सामान लेकर चले गए, कुछ देर बाद पीड़ित व्यापारी अर्पित अग्रवाल ने देखा कि पेटीएम में पैसे नहीं आए थे। दोनों ठग अपनी स्कूटी पर सामान लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
वहीं दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों ठग कैद हो गए हैं। इसी प्रकरण को लेकर व्यापारियों मे भारी आक्रोश फेल गया। पीड़ित व्यापारी अर्पित अग्रवाल ने बागपत कोतवाली में तहरीर देकर, दोनों ठगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है