KNEWS DESK – बॉलीवुड की नई म्यूजिकल लव स्टोरी ‘सैयारा’ इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। मोहित सूरी के निर्देशन और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी छू लिया है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खासा सराहा है। हालांकि, अब इस सुपरहिट फिल्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
वायरल वीडियो और प्रमोशन का आरोप
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शक सिनेमाघरों में ‘सैयारा’ देखते हुए इमोशनल होकर रोते और चिल्लाते नजर आ रहे हैं। इन वीडियोज़ को लेकर एक पॉडकास्ट शो ‘द एसीमैट्रिक क्रू’ में यह दावा किया गया है कि यह सभी रिएक्शन प्लान किए गए थे और इसके लिए लोगों को पैसे दिए गए।
पॉडकास्ट में एक यूज़र ने कहा, “हमें 500 रुपये देकर कहा गया था कि थिएटर में इमोशनल होकर रोएं और चिल्लाएं, ताकि फिल्म सोशल मीडिया पर वायरल हो सके।” इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
तनीषा मुखर्जी का जोरदार जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी, जो काजोल की बहन भी हैं, ने इस विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह सब आरोप बेबुनियाद हैं और बॉलीवुड की छवि खराब करने की एक कोशिश है।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तनीषा ने लिखा, “अगर लोग किसी फिल्म को देखकर इमोशनल हो रहे हैं, तो इसमें बुरा क्या है? हर पीढ़ी की सोच और भावना को समझना जरूरी है। सिर्फ इसलिए कि आप खुद फिल्म से जुड़ नहीं पा रहे, इसका मतलब यह नहीं कि बाकी लोग भी ऐसा नहीं कर रहे। पहले खुद फिल्म देखिए, फिर राय बनाइए।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “ज़माना बदल रहा है, लेकिन कुछ लोग अब भी पुराने नजरिए से बाहर नहीं निकल पाए हैं।”
फिल्म की धमाकेदार कमाई
‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी और इसने एडवांस बुकिंग में ही 9.39 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म ने भारत में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो कि नए कलाकारों की किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।