ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी संग्राम तेज, राहुल गांधी बोले- “मोदी ट्रंप का नाम नहीं ले रहे, डर है सच्चाई सामने आ जाएगी”

KNEWS DESK- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अचानक सीजफायर को लेकर सियासत लगातार गर्म होती जा रही है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। राहुल का आरोप है कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं ले रहे, क्योंकि उन्हें डर है कि ट्रंप “पूरी सच्चाई सामने रख देंगे।”

बुधवार को संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। सबको मालूम है कि क्या हुआ है। वह बोल भी नहीं पा रहे, क्योंकि अगर वो ट्रंप का नाम लेते हैं, तो ट्रंप खुलकर सब बता देंगे।” राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ट्रंप इस वक्त भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “अभी वो (ट्रंप) हमसे व्यापार समझौता चाहते हैं। देखना होगा कि किस तरह का समझौता होता है। हम पर दबाव बनाया जा रहा है।”

राहुल गांधी की तरह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री दोनों गोलमोल जवाब दे रहे हैं। उन्हें सीधा कहना चाहिए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।”

कांग्रेस के आरोपों के जवाब में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर में किसी तीसरे देश की मध्यस्थता नहीं हुई।

उन्होंने कहा, “यह भारत की नई नीति का आधार है कि हम किसी भी मुद्दे पर तीसरे पक्ष की भूमिका को स्वीकार नहीं करते। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच 22 अप्रैल से 16 जून के बीच कोई फोन बातचीत नहीं हुई। और इस सैन्य कार्रवाई का व्यापार से कोई लेना-देना नहीं है।”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा में कहा था कि “दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा था। यह पूरी तरह भारत का स्वतंत्र और रणनीतिक फैसला था।”