जान्हवी-सिद्धार्थ की ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट टली, ‘परदेसिया’ गाने ने मचाया धूम

KNEWS DESK – जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट को आखिरकार आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन ‘सैयारा’ के जबरदस्त बॉक्स ऑफिस दबदबे को देखते हुए मेकर्स ने समझदारी दिखाते हुए फिल्म की रिलीज को एक महीने आगे खिसका दिया है। अब ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

क्यों बदली गई रिलीज डेट?

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो तूफान मचाया है, उससे सभी मेकर्स सतर्क हो गए हैं। नए स्टार्स की इस फिल्म ने 400 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पार कर लिया है, और इसका क्रेज अभी थमा नहीं है। यही वजह है कि ‘परम सुंदरी’ जैसी मिड-हाई बजट की फिल्म के लिए क्लैश से बचना ही बेहतर समझा गया।

‘परदेसिया’ गाने ने मचाया धूम

फिल्म की नई रिलीज डेट के ऐलान के साथ मेकर्स ने एक शानदार म्यूजिकल सरप्राइज भी फैंस को दिया है। ‘परम सुंदरी’ का नया गाना ‘परदेसिया’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने को सोनू निगम, कृष्णकली साहा, और सचिन-जिगर ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। म्यूजिक दिया है मशहूर जोड़ी सचिन-जिगर ने और बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने।

गाना सुनते ही 90s के क्लासिक रोमांटिक म्यूजिक की यादें ताजा हो जाती हैं। ‘बॉम्बे’ जैसी फिल्मों के साउंडट्रैक को पसंद करने वाले श्रोताओं को यह ट्रैक बेहद पसंद आ रहा है। खासकर सोनू निगम की वेलवेटी वॉइस लोगों को सीधा दिल छू रही है।

फैंस की प्रतिक्रियाएं

गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई है। फैंस का कहना है कि ‘परदेसिया’ उन्हें नोस्टैल्जिया हिट दे रहा है। यूट्यूब कमेंट्स और ट्विटर पोस्ट्स में सोनू निगम की आवाज की जमकर तारीफ हो रही है। कई यूज़र्स ने लिखा, “अगर गाना इतना खूबसूरत है, तो फिल्म कितनी बेहतरीन होगी!”

गाने की लोकप्रियता को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘परदेसिया’ अब फिल्म के लिए एक मजबूत म्यूजिकल हुक बन चुका है। फिल्म के प्रमोशन की यह एक बेहतरीन शुरुआत मानी जा रही है। देरी से आने वाली ‘परम सुंदरी’ को अब एक म्यूजिकल एडवांटेज जरूर मिल गया है।