KNEWS DESK – मोहित सूरी के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। डेब्यूटेंट अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं। ‘सैयारा’ न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ग्लोबली भी शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने अब तक ₹266 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹400 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
12वें दिन ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
फिल्म का क्रेज दर्शकों में अब भी बरकरार है। खासतौर पर यंग जनरेशन में इसका जबरदस्त फैनबेस बन गया है। दूसरे वीकेंड में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया| दूसरा शुक्रवार: ₹18 करोड़, दूसरा शनिवार: ₹26.5 करोड़, दूसरा रविवार: ₹30 करोड़, दूसरा सोमवार: ₹9.25 करोड़ (पहली बार सिंगल डिजिट में कलेक्शन) और दूसरा मंगलवार यानि 12वें दिन ₹9.50 करोड़ की कमाई की| इस तरह फिल्म का भारत में कुल 12 दिनों का नेट कलेक्शन ₹266 करोड़ पहुंच गया है।
दूसरे मंगलवार को बनाया रिकॉर्ड
12वें दिन फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए एक नया बेंचमार्क सेट किया है। दूसरे मंगलवार के कलेक्शन में ‘सैयारा’ ने इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया|
- सैयारा – ₹9.50 करोड़
- द केरला स्टोरी – ₹9.45 करोड़
- पीके – ₹9.11 करोड़
- बजरंगी भाईजान – ₹9.1 करोड़
- कबीर सिंह – ₹8.31 करोड़
- संजू – ₹8 करोड़
- टाइगर जिंदा है – ₹7.83 करोड़
- तानाजी – ₹7.67 करोड़
- पठान – ₹7.5 करोड़
- केजीएफ चैप्टर 2 – ₹7.48 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी ‘सैयारा’ का दबदबा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने ₹400 करोड़ का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन पार कर लिया है। यह उपलब्धि किसी भी डेब्यू फिल्म के लिए ऐतिहासिक है। आदर्श ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सैयारा की रिलीज़ से पहले किसने सोचा था कि ये फिल्म ₹400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी?… इसने इंडस्ट्री को चौंका दिया है।”
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘सैयारा’ एक इमोशनल म्यूजिकल लव स्टोरी है, जो 2004 की कोरियन फिल्म ‘A Moment to Remember’ से प्रेरित है। फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा गीता अग्रवाल, राजेश कुमार और वरुण बडोला जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है।