KNEWS DESK – बॉक्स ऑफिस पर जहां एक तरफ अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ का जलवा बरकरार है, वहीं दूसरी ओर अब साउथ से एक और तूफान उठने को तैयार है। विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म ‘किंगडम’ (हिंदी टाइटल: साम्राज्य) 31 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में तहलका मचा दिया है।
एडवांस बुकिंग में ‘किंगडम’ की सुनामी
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘किंगडम’ की एडवांस बुकिंग ने महज 24 घंटों में ही 1 लाख से ज्यादा टिकट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले शुरू हुई थी और टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स पर यह ट्रेंडिंग टाइटल बन चुकी है। इससे साफ है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर ने भी काफी हलचल मचाई है और फैंस इसकी सिनेमाई भव्यता को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
विदेशों में भी दिखा ‘किंगडम’ का जलवा
‘किंगडम’ न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही है। प्री-सेल्स के आंकड़ों से साफ है कि ओवरसीज़ मार्केट में भी दर्शकों का रुझान फिल्म की तरफ तेजी से बढ़ा है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट यानी 10 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग करने में कामयाब हो सकती है।
रिलीज डेट को लेकर बना रहा सस्पेंस
फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज डेट को लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पहले इसे 30 जुलाई को रिलीज किया जाना था, फिर 4 जुलाई तय हुई, और अब आखिरकार यह फिल्म 31 जुलाई को दर्शकों के सामने आ रही है। इस बदलाव ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया।
स्टारकास्ट और मेकिंग
‘किंगडम’ को डायरेक्ट किया है गौतम तिन्ननुरी ने, जो अपनी संवेदनशील कहानी कहने की स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण सीथारा एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले हुआ है। विजय देवरकोंडा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी भाग्यश्री बोरसे, जिनकी यह एक मेनस्ट्रीम डेब्यू फिल्म है।