डिजिटल डेस्क- लखनऊ में मृत दरोगा का शव लेने के लिए दरोगा की दो पत्नियों ने बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा किया। दो औरतों को सड़क पर लड़ता देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने अपने-अपने मोबाइल निकाल दोनों की लड़ाई का वीडियो बनाने लगे जो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में दोनों के बीच हो रे विवाद को शांत कराया। दरोगा संजय कुमार पाठक (54) जौनपुर के मछलीशहर के रहने वाले थे। उरई की कोतवाली नगर में वह तैनात थे। अपनी दूसरी पत्नी के साथ वह गुडंबा के आदिलनगर में रह रहे थे। सोमावर को तबियत बिगड़ने के बाद दरोगा को अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
पहली पत्नी से दो, जबकि दूसरी पत्नी से तीन बच्चे
दरोगा संजय पाठक आदिलनगर में अपनी दूसरी पत्नी आराधना अंसारी के साथ रहते थे, जिनसे उन्होंने 2016 में शादी की थी और उनके दो बेटे अभिनव और अरनव हैं, जबकि उनकी पहली पत्नी चंद्रकुमारी पाठक तीन बेटियों और बेटे आशीष के साथ मछली शहर में रहती हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और पहली पत्नी के बेटे आशीष ने आराधना पर स्लो पॉइजन देने का आरोप लगाया है, जबकि आराधना ने बताया कि उनके पति की मौत तबीयत खराब होने से हुई है।
शव को अपने साथ ले जाने को लेकर लड़ पड़ी दोनों पत्नियां
बता दें कि मंगलवार को जैसे ही शव पोस्टमॉर्टम हाउस से बाहर आया, शव को लेकर दोनों पत्नियां आमने-सामने आ गईं। पहली पत्नी चंद्रकुमारी पाठक अपनी तीनों बेटियों और बेटे को लेकर खड़ी हो गईं और शव उन्हें सौंपने की मांग करने लगीं। दूसरी पत्नी आराधना अंसारी भी शव को लेकर मांग करने लगीं और दोनों महिलाएं अपने पति के शव को लेकर भिड़ गईं। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट तक हो गई। इसके बाद पुलिस बीच में आई और शव मृतक के पिता को दे दिया।
बेटे ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप
दरोगा संजय पाठक के पुत्र आशीष ने बताया कि पिता ने उनकी मां को तलाक दिए बिना ही चुपके से दूसरी शादी कर ली थी। संजय ने अपने दस्तावेज में जब दूसरी महिला का नाम दर्ज कराया तो इसका पता चला। उन लोगों ने उरई पहुंचकर वहां के कप्तान से शिकायत की, जिसकी जांच चल रही थी। आशीष ने पिता को स्लो पॉइजन देकर मारने का आरोप लगाया है। उधर, दूसरी महिला ने बताया कि संजय की मौत तबीयत खराब होने से हुई है।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं
डाक्टरों ने मौत की वजह स्पष्ट नहीं बताई है। रिपोर्ट के अनुसार, हार्ट और अन्य अंगों की विसरा जांच के लिए नमूने सुरक्षित रखे गए हैं। पुलिस मौत के कारणों की विस्तृत जांच करेगी।