कानपुर यूनिवर्सिटी में डिप्टी सीएम की मौजूदगी में खास तरीके से मनाई जाएगी तुलसीदास जयंती, जुटेंगे देभभर के प्रमुख संत

शिव शंकर सविता- कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में इस बार गोस्वामी तुलसीदास जयंती खास तरीके से मनाई जाएगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय में न केवल श्रीरामचरितमानस और गीता पर संगोष्ठी होगी, बल्कि गोस्वामी तुलसीदास जी की भव्य संगमरमर प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। कानपुर विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक होंगे। साथ ही जुलाई को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित होने जा रही संगोष्ठी का विषय ‘श्रीरामचरितमानस एवं श्रीमद्भगवद्गीता में जीवन प्रबंधन’ होगा। उक्त बाते कुलपति विनय पाठक ने प्रेस वार्ता में कही।

लगेगी तुलसीदास जी की संगमरमर की प्रतिमा

इसमें देशभर के प्रमुख संत और विचारक हिस्सा लेंगे। स्वामी प्रबुद्धानंद जी, चिन्मय मिशन इंदौर और मानस मर्मज्ञ श्री वीरेन्द्र याज्ञनिक जी, मुंबई से विशेष रूप से कानपुर आ रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर में गोस्वामी तुलसीदास जी की संगमरमर से बनी प्रतिमा के अनावरण से होगी, जिसे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कुलपति प्रो. विनय पाठक और अन्य संत महात्माओं की उपस्थिति में स्थापित किया जाएगा।

विवि का लक्ष्य छात्रों को नैतिक मूल्यों का परिचय कराना

प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं नैतिक मूल्यों को भी महत्व देता है। उन्होंने कहा, यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि तुलसीदास जयंती के दिन संतों का आगमन हो रहा है और तुलसीदास जी की प्रतिमा की स्थापना विश्वविद्यालय में हो रही है।