डिजिटल डेस्क- पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना की तरफ से जम्मू-कश्मीर के इलाकों मे गोलीबारी से 13 भारतीयों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में मरने वाले लोगों के बच्चों को कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने गोद लेने की घोषणा की है। उक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने दी। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने माता-पिता या अभिभावकों को खो चुके 22 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष कर्रा ने की थी लिस्ट तैयार
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने हमले के बाद पुंछ का दौरा कर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा से ऐसे स्कूली बच्चों की सूची तैयार करने को कहा था, जिन्होंने अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खो दिया है, खासकर वे जो परिवार के कमाने वाले थे।
स्नातक होने तक राहुल गांधी उठाएंगे पढ़ाई का खर्च
प्रदेश अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने बताया कि जिन बच्चों ने अपने दोनों माता-पिता या परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य को खो दिया है। उन बच्चों की पढ़ाई की पहली केस्त की सहायता राशि बुधवार को जारी की जाएगी ताकि इन बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने ये भी बताया कि राहुल गांधी यह सहायता तब तक जारी रहेगी जब तक बच्चे स्नातक नहीं कर लेते। राहुल गांधी ने पुंछ स्थित क्राइस्ट पब्लिक स्कूल का भी दौरा किया, जहां पढ़ने वाले 12 वर्षीय जुड़वां बच्चे- उरबा फातिमा और जैन अली भी हमले का शिकार हुए थे।
मन लगाकर पढ़ाई करो, खूब दोस्त बनाओ
बच्चों से बात करते हुए राहुल ने कहा, “मैं तुम पर बहुत गर्व महसूस करता हूं। तुम्हें अपने छोटे दोस्तों की बहुत याद आती होगी, मुझे इसका दुख है। अब तुम्हें थोड़ा डर भी लगता होगा, लेकिन घबराओ मत, सब कुछ फिर से सामान्य हो जाएगा। तुम्हारा जवाब इस घटना को लेकर यह होना चाहिए कि तुम खूब मन लगाकर पढ़ाई करो, दिल खोलकर खेलो और स्कूल में बहुत सारे दोस्त बनाओ।