डिजिटल डेस्क- कांग्रेस पार्टी द्वारा संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई बहस में कांग्रेस की तरफ से वक्ताओं की सूची में कांग्रेसी नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी को बाहर रखा गया। पार्टी द्वारा वक्ताओं की सूची से बाहर रखे जाने से कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी पार्टी से नाराज हो गए। उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिए एक गाने के माध्यम से बयां की। उन्होंने फिल्म पूरब और पश्चिम के गाने “है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूँ…..” लिख अपनी नाराजगी पार्टी के सामने रखी।
एक्स पर साझा की पोस्ट
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सांसद मनीष तिवारी ने लिखा कि “है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं। जय हिंद।” यहां बता दें कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और शशि थरूर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई देशों का दौरा करने वाले सरकार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। इन प्रतिनिधिमंडलों को एक एकजुट राजनीतिक मोर्चा बनाने और सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान के निरंतर समर्थन को उजागर करने का काम सौंपा गया था।

शशि थरूर ने आलोचना करने के लिए कर दिया इंकार
वहीं कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा बहस में भाग लेने के लिए शशि थरूर से संपर्क किया था। हालांकि, थरूर ने कथित तौर पर यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह ऑपरेशन को लेकर सरकार की आलोचना करने की पार्टी लाइन का पालन नहीं कर सकते।
संसद ने गौरव गोगोई ने घेरा सरकार को
कल हुई संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेसी नेता गौरव गोगोई ने जमकर सरकार को घेरा था। कांग्रेसी नेता गौरव गोगोई ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरा देश और विपक्ष पीएम मोदी का समर्थन कर रहा था। अचानक 10 मई को हमें पता चला कि युद्ध विराम हो गया है। क्यों? हम पीएम मोदी से जानना चाहते थे कि अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था, तो आप रुके क्यों, और किसके सामने आत्मसमर्पण किया? अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए मजबूर किया।”