राज्यसभा में भी आज से पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की होगी शुरुआत, कांग्रेस को लगभग दो घंटे का समय आवंटित 

KNEWS DESK- संसद में सोमवार से शुरू हुई ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर बहस मंगलवार को भी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के बीच आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही आज लोकसभा में अपने संबोधन देने वाले हैं।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति, उद्देश्य और सफलताओं की जानकारी देंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण के दौरान पूरे घटनाक्रम पर सरकार का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे।

जहां सोमवार को लोकसभा में इस विषय पर चर्चा शुरू हुई, वहीं आज से राज्यसभा में भी बहस का आगाज़ हो चुका है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत की। उन्हें करीब दो घंटे का समय आवंटित किया गया है।

लोकसभा में सोमवार को बहस की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य किसी क्षेत्र पर कब्जा करना नहीं, बल्कि सीमा पार स्थित आतंकी अड्डों को खत्म करना था। उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को “सुनियोजित रणनीति” बताते हुए कहा कि यह केवल बेतरतीब हिंसा नहीं बल्कि भारत के खिलाफ छेड़ा गया एक छद्म युद्ध है।

राजनाथ सिंह ने संसद में जोर देकर कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और किसी भी प्रकार के न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग या अंतरराष्ट्रीय दबावों के आगे झुकने वाला नहीं है।

रक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने इस ऑपरेशन के जरिए सिर्फ अपनी सैन्य ताकत ही नहीं, बल्कि अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति और नैतिक आधार को भी प्रदर्शित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली अब किसी भी आतंकी हमले का निर्णायक और स्पष्ट जवाब देने में सक्षम है।

वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार को ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति, सुरक्षा चूक और भविष्य की नीति पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने सरकार से सुरक्षा तंत्र की खामियों और पहलगाम हमले की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।