आमिर खान के घर पर क्यों पहुंची थी 25 IPS की टीम? वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया पूरा सच

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को लेकर सोमवार सुबह एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया, जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया। वीडियो में देखा गया कि आमिर खान के मुंबई स्थित घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। इस नजारे ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए | “आख़िर आमिर खान के घर के बाहर इतने सारे पुलिसवाले क्यों?”

आमिर खान की टीम ने बताई सच्चाई

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब आमिर खान की टीम ने स्थिति साफ की है। उन्होंने बताया कि आमिर खान के घर पुलिस का पहुंचना किसी परेशानी का संकेत नहीं था, बल्कि यह एक औपचारिक और सकारात्मक मुलाकात थी। टीम ने बयान में कहा, “करेंट बैच के IPS ट्रेनी अधिकारियों ने आमिर खान से एक मीटिंग के लिए रिक्वेस्ट की थी। आमिर ने इस अनुरोध को स्वीकार किया और उन्हें अपने घर पर ही मिलने का निमंत्रण दिया।” इस स्पष्टीकरण के बाद आमिर के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली, जो पहले वीडियो देखकर चिंतित हो गए थे।

सरफरोश से बनी पुलिस अधिकारियों के बीच खास पहचान

यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की हो। साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरफरोश’ में आमिर ने एक कड़क और ईमानदार IPS अफसर का किरदार निभाया था, जिसने युवा अधिकारियों को काफी प्रेरित किया। उसके बाद से कई मौकों पर पुलिस ट्रेनिंग एकेडमियों से जुड़े बैच आमिर खान से मुलाकात करते रहे हैं। अभिनेता न सिर्फ उन्हें प्रेरित करते हैं, बल्कि अपने सिनेमाई अनुभव, चरित्र निर्माण और देशभक्ति से जुड़े दृष्टिकोण भी साझा करते हैं।

वर्क फ्रंट

अगर काम की बात करें तो आमिर खान की पिछली रिलीज ‘सितारे ज़मीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। यह उनकी 2008 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वल थी। इस फिल्म ने भारत में 160 करोड़ रुपये, जबकि विदेशों में 100 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह वर्ल्डवाइड कलेक्शन 262 करोड़ रुपये पहुंच गया है। फिल्म को भावनात्मक गहराई, सामाजिक संदेश और आमिर की दमदार परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहा गया।