संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताई ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी, जानिए क्या कहा…..

डिजिटल डेस्क- सोमवार को संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बुलाए गए विशेष सत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सारे प्रश्नों का जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी और भारत के विजय की गाथा कही। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भारत द्वारा दो टूक जवाब ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा दिया गया। साथ ही ये भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर किसी दबाव में नहीं बल्कि लक्ष्य हासिल होने के बाद रोका गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने कहा, “हमारा ये ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है और सेनाओं ने अपना लक्ष्य हासिल क लिया।” उन्होंने कहा कि हमने किसी दबाव में आकर इसे नहीं रोका बल्कि हमने दुश्मन के हर मंसूबे पानी फेरा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद युद्ध छेड़ना नहीं था बल्कि आतंकियों के ढांचों को नेस्तन करना था और मात्र 22 मिनट के ऑपरेशन में उसे हासिल कर लिया गया। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह कहना गलत है कि किसी दबाव में ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया था। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर दौरान सशस्त्र बल अपने सभी उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहे और पाकिस्तान की गुहार लगाने ज DGMO स्तर पर बातचीत के बाद ही इसे रोका गया।

रक्षामंत्री ने ली विपक्ष की चुटकी

उन्होंने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान हमारे किसी भी ‘टारगेट’ को भेद नहीं सका और किसी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा पाया। उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष ने नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने विमान गिरे? राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोग यह पूछते रहे हैं कि हमारे कितने विमान गिरे? यह प्रश्न जनभावनाओं का सही से प्रतिनिधित्व नहीं करता? उन्होंने हमसे कभी यह नहीं पूछा कि हमारी सेनाओं ने दुश्मन के कितने विमान मार गिराए? उनको प्रश्न ही पूछना है तो यह प्रश्न पूछें कि क्या ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा, उत्तर है हां।

जब लक्ष्य बड़े हो तो छोटे मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाता

रक्षा मंत्री ने कहा, “जब लक्ष्ब बड़े हों, तो छोटे मुद्दों पर ध्यान नहीं जाना चाहिए। इससे देश की सुरक्षा, सैनिकों के सम्मान और उत्साह से ध्यान हट सकता है।” उन्होंने कहा कि परीक्षा के परिणाम में रिजल्ट मैटर करता है। हमें बच्चे के मार्क्स का ध्यान रखना चाहिए, इस बात का नहीं कि एग्जाम के दौरान उसकी पेंसिल टूट गई थी। रिजल्ट यह है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे पूर्ण रूप से प्राप्त करने में
कामयाबी हासिल की है।

पीओके के मुद्दे पर भी बोले राजनाथ

कांग्रेसी नेता गोगोई ने कहा कि पुलवामा हमले के समय भी यही कहा गया था और आज भी यही कहा जा रहा है वि दोबारा घुसकर मारेंगे। उन्होंने पूछा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर सेना ने कब्जा क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा, “राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा मकसद युद्ध नहीं था, तो मैं पूछना चाहता हूं, क्य नहीं था? होना चाहिए था। उन्होंने कहा, हमारा मकसद जमीन लेना नहीं था, क्यों नहीं था? पीओके आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे?”