KNEWS DESK – जुलाई का महीना खत्म होने को है, लेकिन स्मार्टफोन लॉन्च का सिलसिला अभी थमा नहीं है। इस महीने की शुरुआत में Samsung, OnePlus और अन्य ब्रांड्स के शानदार स्मार्टफोन देखने को मिले, लेकिन अब जुलाई के आखिरी हफ्ते में तीन नए धमाकेदार 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ दिन रुक जाना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
Redmi Note 14 SE 5G – लॉन्च डेट: 28 जुलाई
Redmi की ओर से एक और दमदार मिड-रेंज 5G फोन दस्तक देने जा रहा है। प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7025 Ultra ऑक्टा-कोर, बैटरी: 5,110mAh, रैम: 16GB, कैमरा: 50MP प्राइमरी सेंसर, डिस्प्ले: AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 nits ब्राइटनेस और फीचर्स: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर| यह फोन उन यूज़र्स के लिए है जो हाई रैम, ब्राइट डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस की तलाश में हैं।

Moto G86 Power 5G – लॉन्च डेट: 30 जुलाई
Motorola का नया Power सीरीज स्मार्टफोन बैटरी और कैमरा के लिहाज से खास है। प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7400, बैटरी 6,720mAh – पावर यूज़र्स के लिए शानदार, रियर कैमरा 50MP OIS Sony LYT600 सेंसर,फ्रंट: 32MP सेल्फी कैमरा, फीचर्स: 5G कनेक्टिविटी, बड़ी बैटरी, मजबूत कैमरा सेटअप| यह फोन उन यूज़र्स के लिए है जो दिनभर हैवी यूज़ करते हैं और कैमरा क्वालिटी में भी कोई समझौता नहीं चाहते।

Vivo T4R 5G – लॉन्च डेट: 31 जुलाई
Vivo का ये अपकमिंग स्मार्टफोन स्टाइल और परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन होगा। प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7400 ऑक्टा-कोर, रैम: 12GB, डिस्प्ले: Curved AMOLED – प्रीमियम लुक और फील, बैटरी: 5,700mAh with 44W फास्ट चार्जिंग, रियर कैमरा 50MP और फ्रंट से 4K वीडियो शूटिंग सपोर्ट, Vivo T4R उन यूज़र्स के लिए है जो डिजाइन, कैमरा और बैटरी बैलेंस को अहमियत देते हैं|
