परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

KNEWS DESK – बॉलीवुड की सबसे आइकोनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किस्त ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर सुर्खियों में है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की ये तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। हालांकि, फिल्म को लेकर हाल ही में काफी विवाद भी हुआ, लेकिन अब चीजें पटरी पर लौटती नजर आ रही हैं।

परेश रावल की वापसी ने फैंस में भरा जोश

कुछ समय पहले खबर आई थी कि परेश रावल ने फिल्म को छोड़ दिया है, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा था। लेकिन अब ये बात कन्फर्म हो गई है कि वह फिल्म में बाबू भैया के अपने आइकॉनिक किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी के साथ ही फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।

परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबरों के बाद अफवाहें उड़ने लगी थीं कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट है। लेकिन मामला तब और गंभीर हो गया जब यह लीगल लड़ाई तक पहुंच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने परेश रावल को नोटिस भी भेजा था।

अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा, “परेश रावल संग हमारा कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। यह विवाद वाकई लीगल स्तर तक चला गया था, जिसे अब सुलझा लिया गया है। अब सबकुछ ठीक है और हम कभी भी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं।”

https://x.com/SirPareshRawal/status/1909478100620263463

रिलीज डेट को लेकर क्या मिला हिंट?

हाल ही में परेश रावल ने फिल्म की रिलीज को लेकर एक इशारा दिया था, जिसने फैंस की उम्मीदों को और हवा दे दी। दरअसल, जब फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की री-रिलीज का ट्रेलर शेयर किया गया, तो एक फैन ने कमेंट किया| “मिस्टर तेजा, हम बाबू भैया का इंतजार कर रहे हैं।” इस पर परेश रावल ने जवाब दिया, “जल्दी-जल्दी… अगले मानसून से पहले।”

इस जवाब को फैंस ने एक संकेत के तौर पर देखा कि ‘हेरा फेरी 3’ 2026 के पहले हाफ में रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है।