KNEWS DESK – इस महीने एक बड़ी साउथ फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है, लेकिन अब साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘किंगडम’ (हिंदी में ‘साम्राज्य’) के साथ मैदान में उतर चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुका है और अब फैन्स एक थ्योरी को लेकर एक्साइटमेंट से भरे हुए हैं—क्या विजय देवरकोंडा इस फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं?
ट्रेलर ने बढ़ाया सस्पेंस
‘किंगडम’ का हिंदी ट्रेलर भी उतना ही जबरदस्त रिस्पॉन्स पा रहा है जितना तेलुगु वर्जन को मिला था। खास बात है विजय का ट्रांसफॉर्मेशन, जो दर्शकों को खूब लुभा रहा है। ट्रेलर में एक ओर वो कैदी की वर्दी में नजर आते हैं, तो दूसरी तरफ पुलिस की ड्रेस पहनकर ऐक्शन करते दिखते हैं। वहीं एक सीन में एक ट्राइबल लुक वाला किरदार तीर चलाते हुए दिखाई देता है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह भी विजय देवरकोंडा ही हैं।
हाल ही में Cinejosh ने एक रिपोर्ट छापी जिसमें दावा किया गया है कि ‘किंगडम’ में विजय डबल सरप्राइज देने वाले हैं। इसका पहला हिस्सा तो पहले ही कन्फर्म है—यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी। पहला पार्ट 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। दूसरा बड़ा ट्विस्ट यह माना जा रहा है कि विजय फिल्म में डबल रोल कर सकते हैं।
क्या है फैन्स की थ्योरी?
फैन्स ने ट्रेलर के कुछ सीन को ध्यान से देखने के बाद अनुमान लगाया है कि फिल्म में विजय दो किरदार निभा रहे हैं| एक ट्राइबल योद्धा जो जंगल में दुश्मनों से भिड़ रहा है। दूसरा शख्स जो पहले कैदी होता है और बाद में पुलिस ऑफिसर बनकर उभरता है। हालांकि, अभी तक फिल्म के मेकर्स की ओर से डबल रोल को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
स्टारकास्ट और निर्देशन
फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं गौतम तिन्ननुरी, जिन्होंने पहले ‘जर्सी’ जैसी शानदार फिल्म बनाई थी। फिल्म में विजय के साथ नजर आएंगी भाग्यश्री बोर्से, जो फीमेल लीड निभा रही हैं। वहीं, विजय देवरकोंडा के भाई के रोल में दिखेंगे सत्यदेव।
इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का दबदबा कायम है और फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विजय देवरकोंडा की ‘साम्राज्य’ उसे चुनौती दे पाएगी।