एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने जीता ‘लाफ्टर शेफ्स 2’, जीत के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट

KNEWS DESK – कलर्स टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ आखिरकार अपने विनर तक पहुंच गया है। इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव और टीवी स्टार करण कुंद्रा की दमदार जोड़ी ने। जहां एक ओर फैंस इस जोड़ी की जीत पर जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एल्विश यादव का एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

जीत के बाद एल्विश यादव का भावुक अंदाज़

एल्विश ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो करण कुंद्रा के साथ हाथ में ट्रॉफी थामे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शो की पूरी टीम और उनके परिवार के सदस्य भी इन तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के साथ एल्विश ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसने उनके फैंस को भावुक कर दिया।

एल्विश ने क्या लिखा?

एल्विश ने अपने पोस्ट में लिखा, “कभी नहीं सोचा था कि इस शो में हिस्सा लेकर इतना प्यार मिलेगा। आप सभी ने जो प्यार और सपोर्ट दिखाया, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। शो की पूरी टीम का तहे दिल से शुक्रिया। आप सभी के साथ काम करना मेरे लिए परिवार का हिस्सा बनने जैसा अनुभव रहा। कलर्स टीवी को मौका देने के लिए धन्यवाद। मेरी ‘लाफ्टर शेफ्स’ फैमिली को बहुत प्यार – आप लोगों को मैं हमेशा याद करूंगा।”

https://www.instagram.com/p/DMnr1F0oyTS/

एल्विश की इस जीत पर न केवल फैंस खुशी मना रहे हैं, बल्कि उनके इंडस्ट्री फ्रेंड्स भी लगातार प्यार लुटा रहे हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स’ के पिछले सीजन के विनर अली गोनी ने एल्विश की पोस्ट पर दिल वाला इमोजी कमेंट कर अपने प्यार का इज़हार किया।

सोशल मीडिया पर छाया जश्न

एल्विश और करण की जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘#TeamElvishKaran’ ट्रेंड कर रहा है। फैंस इस जीत को एल्विश के संघर्ष और सकारात्मक सोच की जीत मान रहे हैं।

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के पूरे सीजन के दौरान एल्विश और करण की केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। दोनों ने न सिर्फ शानदार कुकिंग की बल्कि अपने मजेदार अंदाज से खूब हंसी भी बांटी।