जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन महादेव में सेना की बड़ी कामयाबी, दाछीगाम जंगलों में तीन आतंकी ढेर

KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर में चल रहे ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्रीनगर और त्राल को जोड़ने वाले दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्से में सेना ने एक एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकियों के संबंध टेरर ग्रुप TRF (The Resistance Front) से बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम इस क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी। यह इलाका घना जंगल और पहाड़ी रास्तों से घिरा हुआ है, जिसे आतंकी संगठन लंबे समय से छिपने के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

तलाशी अभियान के दौरान अचानक गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। ऑपरेशन के दौरान कोई सुरक्षा बल हताहत नहीं हुआ, जो इस रणनीतिक सफलता को और भी अहम बनाता है।

दाछीगाम नेशनल पार्क का इलाका आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में लंबे समय से जाना जाता रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को पहले से ही शक था कि TRF के आतंकी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी इसी ग्रुप पर मानी जा रही है।

इससे पहले भी जनवरी 2025 में इसी क्षेत्र में TRF का एक ठिकाना ध्वस्त किया गया था, जहां सुरक्षाबलों को भारी चुनौती का सामना करना पड़ा था। एनकाउंटर के बाद से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने आम नागरिकों से इलाके से दूर रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह एक सटीक खुफिया सूचना पर आधारित ऑपरेशन था। हमारी कोशिश है कि घाटी को आतंक मुक्त बनाया जाए और इस तरह की कार्रवाइयों से आतंकियों का मनोबल टूटेगा।”