ऑपरेशन सिंदूर पर पी चिदंबरम के बयान से भड़की भाजपा, पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क- जम्मू कश्मीर पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और उपलब्धियों पर विपक्ष द्वारा कई समय से संसद में चर्चा की मांग को देखते हुए आज संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरूआत की गई। चर्चा शुरू होने से पहले ही विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे पर स्पीकर ओम बिड़ला नाराज हो गए। नाराजगी भरे अंदाज में उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि आप नियोजित तरीके से सदन में प्रश्नकाल को बाधित कर रहे हैं।

आप सदन बाधित करना चाहते हैं- ओम बिड़ला

विपक्षियों द्वारा लगातार की जा रही नारेबाजी और हंगामे के बीच उन्होंने कहा कि क्या आप सदन बाधित करना चाहते हैं? क्या आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहते? बिरला ने कहा कि गौरव गोगोई और सब राजनीतिक दल के लोग आए थे आपने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए फिर सदन आप बाधित कर रहे हैं प्रश्नकाल सदस्यों का सबसे अहम समय होता है, आखिर देश जानना चाहता है कि आप प्रश्नकाल क्यों नहीं चलने देना चाहते हैं?

पीएम मोदी जब भाषण दे सकते हैं तो संसद में क्यों नहीं बोल सकते- पी चिदंबरम

 पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं, रैलियों में भाषण दे सकते हैं, तो संसद में क्यों नहीं बोल रहे? चिदंबरम ने यह भी आरोप लगाया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा खुद भारत ने नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। क्या सरकार इस पर चर्चा से घबरा रही है?

कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देती है- भाजपा

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम द्वारा भाजपा और पीएम मोदी को घेरने के बाद भाजपा ने भी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और आरोप लगाया कि वह हमेशा दुश्मनों की तरफदारी करती है और पाकिस्तान को क्लीन चिट देती है।