‘सैयारा’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, 9वें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार, ‘हाउसफुल 5’ को छोड़ा पीछे

KNEWS DESK – डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाए हुए है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसका क्रेज अभी भी कायम है। दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और स्टारकास्ट की दमदार परफॉर्मेंस के चलते फिल्म ने रिलीज के महज 9वें दिन वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

तीसरी 300 करोड़ी फिल्म बनी ‘सैयारा’

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk.com के अनुसार, अहान और अनीत की जोड़ी वाली फिल्म ‘सैयारा’ ने अब तक वर्ल्डवाइड कुल 326.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी के साथ ये फिल्म 2025 की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है, जिसने 9 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

जहां अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने 9 दिन में 304.12 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ‘सैयारा’ ने उसे पीछे छोड़ते हुए 22.58 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई कर ली है। हालांकि, विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ अब भी पहले पायदान पर बनी हुई है, जिसने 9 दिनों में 393.35 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी मचा रही है धमाल

भारत में भी फिल्म की कमाई के आंकड़े बेहद मजबूत हैं। ‘सैयारा’ ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 217.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। खास बात यह है कि फिल्म की दूसरे शनिवार की कमाई में भारी उछाल देखने को मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरे संडे को भी फिल्म रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर सकती है।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि फिल्म अपने 10वें दिन कितनी कमाई करती है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि रविवार होने के चलते यह आंकड़ा और ऊंचा जा सकता है और फिल्म जल्द ही 350 करोड़ क्लब की ओर कदम बढ़ा सकती है।

क्यों खास है ‘सैयारा’?

यंग जनरेशन से लेकर फैमिली ऑडियंस तक को फिल्म खूब भा रही है| मोहित सूरी की स्टोरीटेलिंग और निर्देशन, अहान और अनीत की फ्रेश जोड़ी और शानदार केमिस्ट्री, फिल्म का म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी भी लोगों को खासा पसंद आ रहा है