KNEWS DESK – साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के अध्यक्ष थलपति विजय को लेकर रविवार सुबह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। खबर थी कि विजय के चेन्नई स्थित घर में बम रखा गया है, जिसे सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच के बाद यह बात महज एक अफवाह निकली।
सुबह-सुबह आया धमकी भरा कॉल
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5:20 बजे चेन्नई पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि विजय के ईस्ट कोस्ट रोड (ECR) स्थित नीलांकरई वाले आवास में बम रखा गया है। कॉल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
धमकी के बाद बिना देरी किए, पुलिस ने तीन बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) और एक स्निफर डॉग यूनिट को विजय के घर रवाना किया। घर की सघन तलाशी ली गई। जांच करीब एक घंटे तक चली, जिसके बाद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि घर में कोई बम नहीं मिला है। पुलिस ने इस धमकी को फर्जी कॉल और अफवाह करार दिया।
विजय उस वक्त घर पर नहीं थे
ध्यान देने वाली बात ये है कि बम की धमकी मिलने के समय अभिनेता विजय घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि, उनका परिवार और घरेलू स्टाफ घर में ही मौजूद था। गनीमत रही कि कोई भी शारीरिक नुकसान नहीं हुआ और पुलिस ने स्थिति को समझदारी से संभाल लिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
नीलांकरई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह कॉल सिर्फ शरारत थी या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है। कॉलर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
विजय सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि अब एक उभरते राजनीतिक चेहरे भी हैं। ऐसे में इस तरह की धमकी ने उनके फैंस और समर्थकों को चिंता में डाल दिया है। हालांकि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर समय रहते काबू पा लिया गया।