रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा पर लुटाया जमकर प्यार, कहा – ‘आपकी एक्टिंग का 50% कर सकूं…’

KNEWS DESK – साउथ की नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना और सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं, हालांकि उन्होंने कभी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। लेकिन उनके सोशल मीडिया इंटरेक्शन और एक-दूसरे के लिए खास पोस्ट्स फैंस के बीच नए संकेत छोड़ते रहते हैं।

अब रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘साम्राज्य’ (Kingdom) के ट्रेलर पर जो प्रतिक्रिया दी है, उसने फिर से उनके रिश्ते की अटकलों को हवा दे दी है।

ट्रेलर देखकर रश्मिका ने कहा – “पागलपन है ये!”

‘साम्राज्य’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। जहां एक ओर फैंस विजय देवरकोंडा की दमदार एक्टिंग और एक्शन अवतार की तारीफ कर रहे हैं, वहीं रश्मिका मंदाना ने भी इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और दिल खोलकर सराहना की।

उन्होंने लिखा, “वाह! क्या ट्रेलर है! पागलपन! इतने कूल ट्रेलर को देखने के बाद 4 दिन और इंतजार करना पड़ेगा, ये ठीक नहीं है!” रश्मिका की इस प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया कि वो न सिर्फ फिल्म को लेकर उत्साहित हैं बल्कि विजय के काम की भी जबरदस्त फैन हैं।

“आप कुछ और ही हैं, विजय!”

रश्मिका यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने विजय देवरकोंडा के अभिनय की जमकर तारीफ करते हुए लिखा, “विजय देवरकोंडा, मैं हमेशा आपको कहती रहती हूं—आप कुछ और हैं! मेरी दुआ है कि मैं भी अपने क्राफ्ट को इतनी गहराई से सीख पाऊं कि एक दिन आपकी एक्टिंग का 50% भी कर सकूं।” उन्होंने फिल्म के निर्देशक गौतम नायडू और संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर को भी ‘जीनियस’ करार दिया और अभिनेत्री भाग्यश्री को “क्यूटी” कहते हुए उनके लिए भी शुभकामनाएं दीं।

फैंस बोले – “बस अब शादी की खबर आनी बाकी है!”

रश्मिका मंदाना के इस खुलेआम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। फैंस इस पोस्ट को विजय के लिए प्यार भरा संदेश मान रहे हैं और एक बार फिर यह कपल चर्चा में आ गया है।

फैंस का कहना है कि ये कोई प्रमोशनल पोस्ट नहीं बल्कि एक सच्चे दिल से किया गया सपोर्ट है, जो सिर्फ एक को-स्टार के लिए नहीं बल्कि किसी स्पेशल इंसान के लिए होता है। एक यूजर ने लिखा – “अब कबूल भी कर लो! शादी की डेट बताओ बस।” दूसरे ने कहा – “रश्मिका का हर शब्द दिल से निकला है, सच्चा प्यार झलकता है।”

ऑन-स्क्रीन से ऑफ-स्क्रीन तक हिट जोड़ी

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने साथ में ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी फिल्मों में काम किया है, और उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में शुरू हुआ ये रिश्ता, अब रियल लाइफ में भी काफी गहराई तक जाता दिख रहा है।

हालांकि दोनों सितारे अभी तक इस रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर नहीं स्वीकारते, लेकिन इस तरह के पोस्ट्स और साथ में छुट्टियों पर जाने की खबरें उनके रिश्ते की गहराई को बयां करती हैं।