बिग बॉस 19 में नजर आएंगी ‘नजर’ फेम नियति फतनानी? एक्ट्रेस ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

KNEWS DESK – सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर फैंस की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे शो की लॉन्च डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी चर्चाएं भी तेज होती जा रही हैं। कंटेस्टेंट्स के नामों से लेकर थीम तक, हर अपडेट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसी बीच एक और नाम जो खूब सुर्खियों में है—वह है टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नियति फतनानी का। चर्चा है कि वह बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं। इस पर अब खुद नियति ने रिएक्ट किया है।

क्या वाकई बिग बॉस 19 में होंगी नियति?

नियति फतनानी, जो स्टार प्लस के सुपरनैचुरल शो ‘नज़र’ में पिया शर्मा की भूमिका से घर-घर में मशहूर हुई थीं, हाल ही में रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में भी दिखाई दीं। अब खबरें हैं कि उन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है।

https://www.instagram.com/niyatifatnani/

एक इंटरव्यू में नियति ने इस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हां, मुझे हर साल बिग बॉस का ऑफर आता है। मैंने एक बात सीखी है कि कभी भी किसी चीज़ को ‘ना’ नहीं कहना चाहिए।”

गोलमोल जवाब से मिल रहा है बड़ा हिंट

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह इस साल शो में हिस्सा लेंगी, तो उन्होंने थोड़ा चौंकाते हुए कहा, “आपको नहीं पता होता कि सही मौका कब आता है और आप ‘हां’ कहने के लिए तैयार हो जाते हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ करूंगी। लेकिन पिछले साल मुझे लगा कि मैं मेंटली तैयार हूं, इसलिए कर लिया। तो कौन जाने?” नियति ने भले ही सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका जवाब यह संकेत जरूर देता है कि इस बार वह बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकती हैं।

बिग बॉस 19 से जुड़ी अब तक की बड़ी बातें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार शो की दो थीम होंगी| ‘रिवाइंड’ और ‘पॉलिटिकल’। ये थीम कंटेस्टेंट्स के टास्क और घर के माहौल में साफ तौर पर झलकेगी। यह सीजन करीब 5 महीने तक चलेगा, यानी दर्शकों को लंबा मनोरंजन मिलने वाला है। इस बार सलमान खान के साथ दो और को-होस्ट हो सकते हैं—जिनके नामों में अनिल कपूर, फराह खान और रोहित शेट्टी की चर्चा हो रही है। शो का प्रोमो शूट हो चुका है और इसका प्रसारण 30 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर होने की उम्मीद है।