दूसरी बार मां बनने की खबरों पर भारती सिंह का मजेदार रिएक्शन, कहा – ‘उस दिन कढ़ी चावल खा लिया था’

KNEWS DESK – भारतीय टेलीविजन की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह इन दिनों अपने कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर शो का आज ग्रैंड फिनाले है, वहीं दूसरी ओर भारती प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर लंबे समय से यह चर्चा चल रही है कि वह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया जल्द ही दूसरे बच्चे के लिए प्लानिंग कर रहे हैं। अब इन कयासों पर खुद भारती ने खुलकर और अपने चिर-परिचित मजेदार अंदाज में जवाब दिया है।

प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर दिया हंसते-हंसते जवाब

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब भारती से पूछा गया कि क्या वह दूसरे बेबी की प्लानिंग कर रही हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “उस दिन मैंने कढ़ी राइस खाया था तब पेट थोड़ा बड़ा लग रहा था इसलिए… हां, ‘लाफ्टर शेफ्स’ में जब मैं साड़ी या कुछ पहनती हूं तो आप लोग कहने लगते हैं कि भारती प्रेग्नेंट है! यार, आप लोगों के मुंह में घी-शक्कर आए जो ये खबरें डालते हैं।” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस भी उनके ह्यूमर के कायल हो गए।

बेबी प्लानिंग पर क्या कहा भारती ने?

हालांकि भारती ने मजाक में बात शुरू की, लेकिन फिर उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि वह और हर्ष दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हां, हम लोग सोच तो रहे हैं। लाफ्टर शेफ्स खत्म हो रहा है, तो हम चाहते हैं कि एक-दूसरे को थोड़ा वक्त दें। गोला भी साथ जाएगा, नैनी भी जाएगी, हाउस हेल्प भी… अब उसमें भी हम बेबी प्लानिंग करेंगे?”

https://www.instagram.com/reel/DMK2_OvojMH/

यह बात उन्होंने मजाक में कही जरूर, लेकिन इससे इतना साफ हो गया कि भारती और हर्ष परिवार बढ़ाने को लेकर गंभीरता से सोच रहे हैं।

बेटी के लिए की भगवान से प्रार्थना

कुछ समय पहले जगन्नाथ पुरी की यात्रा के दौरान भारती सिंह ने दिल खोलकर अपनी इच्छा ज़ाहिर की थी कि उनका अगला बच्चा बेटी हो। मंदिर के पास एक मूर्ति की दुकान पर जाते हुए उन्होंने कहा था, “मैंने भगवान से दिल से प्रार्थना की है कि मेरी दूसरी संतान एक बेटी हो।”

भारती की यह बात सुनकर फैंस बेहद भावुक हो गए थे और उन्हें खूब दुआएं भी मिली थीं। भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का पहला बच्चा गोला (लक्ष्य) पहले से ही फैंस का चहेता है। अब अगर ये कपल दूसरे बच्चे की ओर कदम बढ़ाता है, तो निश्चित रूप से यह खबर उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी।