KNEWS DESK – यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिनों पायल पर मां काली के गेटअप को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी। अब इसी बीच पायल की तबीयत अचानक बिगड़ने की खबर सामने आई है। अरमान मलिक ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी दी है, जिससे फैंस काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।
अस्पताल में भर्ती पायल मलिक
अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पायल अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं और काफी कमजोर और थकी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में अरमान एक संत के साथ भी नजर आ रहे हैं, जो पायल की कुशलता के लिए प्रार्थना करते दिखाई देते हैं। हालांकि, पायल को क्या हुआ है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी वीडियो में नहीं दी गई है।
https://www.instagram.com/reel/DMkKYapx2yc/
फैंस के मिले मिलेजुले रिएक्शन
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। कुछ लोगों ने पायल के जल्द ठीक होने की दुआ की, तो वहीं कुछ ने इसे ड्रामा करार दिया। कमेंट में एक यूजर ने लिखा “पायल दी, मां काली आपको जल्दी ठीक करेंगी।”, वहीं एक ने कहा, “गेट वेल सून पायल दी।”, एक और यूजर ने कहा, “तीनों बहुत अच्छा नाटक करते हैं।” एक अन्य ने लिखा, “इज्जत है पायल मलिक के लिए।” “हुआ क्या है आपको?” इन कमेंट्स से यह साफ है कि पायल के फॉलोअर्स उनकी तबीयत को लेकर चिंतित तो हैं, लेकिन हालिया विवादों के चलते कुछ लोग अभी भी आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे।

मां काली गेटअप पर हुआ था विवाद
बता दें कि हाल ही में पायल मलिक ने एक वीडियो में मां काली का गेटअप लिया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। हालांकि इस गेटअप को लेकर पायल पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे। विवाद बढ़ने के बाद पायल ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाएं ठेस पहुंचाना नहीं था।