शिव शंकर सविता- कानपुर समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर आज कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस के अधिकारियों के संग स्टेशन अधीक्षक के साथ बैठक कर कल होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारी का जायजा लिया। बैठक में आशुतोष सिंह, एसीपी कलेक्टर गंज, सीओ जीआरपी दुष्यंत सिंह, रेल बाजार थाना प्रभारी और हरबंस मोहाल थाना प्रभारी के साथ जीआरपी थाना प्रभारी और आरपीएफ थाना प्रभारी साथ में कानपुर स्टेशन के अधीक्षक अवधेश तिवारी भी मौजूद रहे।
कानपुर में 60000 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
स्टेशन मास्टर अवधेश तिवारी ने बताया कि कल होने वाली परीक्षा को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तीन से चार स्पेशल ट्रेन आ रही है, जिनमें 60000 अभ्यर्थिय परीक्षा देने के लिए कानपुर आ रहे हैं। कानपुर में कई सेंटरों पर समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्ष होगी। परीक्षा में 60000 परीक्षार्थी परीक्षा देने कानपुर आएंगे।

रेलवे अफसरों का अनुमान है कि रविवार को दो लाख के ऊपर यात्रियों का लोड कानपुर सेंट्रल पर पड़ेगा। इस वजह से जिस रूटों की भीड़ रही तो वहां के लिए स्पेशल ट्रेन तो चलेगी ही, साथ ही आरपीएफ और जीआरपी की क्यूआरटी के साथ पीएसी की वह सिविल पुलिस टीमें भी मुस्तैद रहेंगी।
सिटी साइड और कैंट साइड रहेंगी चार-चार टीमें
इसके साथ ही आरपीएफ प्रभारी और जीआरपी प्रभारी ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर संयुक्त बैठक की और कैंट साइड आवाजाही वाले रास्तों को भी देखा। इसके बाद सुरक्षा सम्मेलन में जवानों को निर्देश दिए गए।आज देर रात से सभी पुलिस कर्मियों की जहां पर ड्यूटी होगी वह सीधे कंट्रोल से जुड़े रहे। भगदड़ या अफऱातफरी होने पर तत्काल टीम सक्रिय हो जाए ताकि किसी तरह की घटना न हो। इसके अलावा सिटी और कैंट साइड चार-चार टीमें रहेंगी।