बीएसएफ जवान के पिता की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, मंदिर के पास मिला शव

डिजिटल डेस्क- रुड़की कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव में बीती रात बीएसएफ के जवान सुमित कुमार के पिता कुंवर पाल की ओमी नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या के शव को मंदिर के पास फेंककर फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि गुरुवार की शाम से बीएसएफ के जवान सुमित कुमार के पिता कुंवर पाल गायब थे, जिसके बाद गुरुवार की रात उनका शव मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला।

हत्या के बाद फरार हो गए आरोपी

पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद पुत्र सुमित कुमार भी घर पहुंच गए। जवान सुमित ने ओमी और उनके साथियों पर पिता की चाकू मार मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

कुंवर पाल की हत्या के बाद सभी आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुंवरपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जल्द हो सकता है खुलासा

पुलिस के द्वारा फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।