ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज़, कियारा के नए अवतार ने खींचा फैंस का ध्यान

KNEWS DESK – “वॉर 2” का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार सामने आ चुका है और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर चुका है। यशराज स्पाई यूनिवर्स की इस अगली पेशकश में मेजर कबीर धारीवाल (ऋतिक रोशन) और एजेंट विक्रम (जूनियर एनटीआर) की भिड़ंत अब महज एक मिशन नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और राष्ट्रभक्ति से भरी टक्कर बन चुकी है। ट्रेलर की हर सेकेंड, हर फ्रेम में धमाका है – कहानी, एक्शन, इमोशन, ट्विस्ट… सबकुछ।

कबीर बना बागी, खड़ा हो गया RAW के खिलाफ

‘वॉर 2’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। ट्रेलर में यह साफ नजर आता है कि मेजर कबीर धारीवाल अब RAW के खिलाफ खड़ा हो चुका है। वह अंडरग्राउंड होकर शाओलिन टेम्पल में रह रहा है, और वहीं उस पर हमला होता है। कबीर के बागी होने का कनेक्शन कैप्टन खालिद (टाइगर श्रॉफ) की मौत से जुड़ा है, जो ‘वॉर’ के पहले भाग का सबसे बड़ा ट्रेजिक मोमेंट था।

कबीर बनाम विक्रम: एक ही मकसद, दो रास्ते

ट्रेलर में दो सुपर एजेंट्स के बीच भयानक टकराव की झलक मिलती है। एक तरफ हैं कबीर, तो दूसरी ओर तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक्शन-पैक्ड अवतार में एजेंट विक्रम बनकर सामने आए हैं। दोनों का मकसद एक है – “इंडिया फर्स्ट”, लेकिन रास्ते अलग हैं। इस टकराव के पीछे की साजिशों की जड़ें कर्नल सुनील लुथरा (आशुतोष राणा) से जुड़ी हुई हैं, जो RAW के ज्वाइंट सेक्रेटरी के किरदार में हैं।

इंटरनेशनल लेवल का VFX और एक्शन

डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस बार ‘वॉर 2’ को ग्लोबल स्केल पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म की शूटिंग स्पेन, इटली, जापान, रूस और आबूधाबी में की गई है। स्पेन में कार चेज़, अबू धाबी में बोट चेज़, शाओलिन मठ में मार्शल आर्ट फाइट सीक्वेंस| इन सभी ने ट्रेलर को इंटरनेशनल थ्रिलर का फील दे दिया है।

ऋतिक रोशन की स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा की तरह दमदार है। चाहे वो इंटेंस इमोशन हो, एक्शन सीक्वेंस या फिर डांस – कबीर के रूप में उनका हर शॉट दर्शकों को सीट से उठने पर मजबूर करता है। वहीं जूनियर एनटीआर ने भी ट्रेलर में पूरी तरह छा जाने वाला परफॉर्मेंस दिया है। जब उन्हें शर्टलेस दिखाया जाता है, वो पूरा “सीटीमार मोमेंट” बन जाता है।

कियारा आडवाणी: ग्लैमर के साथ एक्शन का तड़का

कियारा आडवाणी का किरदार ट्रेलर में रहस्यमयी दिखाया गया है। एक ओर वह कबीर के साथ रोमांटिक एंगल में नजर आती हैं, वहीं दूसरी ओर अचानक वह उनके खिलाफ दिखती हैं। सिर्फ एक सीन में उन्हें मिलिट्री कैडेट के रूप में दिखाया गया है, लेकिन उनके एक्शन सीन्स और ग्लैमरस लुक ट्रेलर के हाईलाइट्स में शुमार हैं।

‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है, ठीक उसी दिन जब रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर खान भी नजर आएंगे। ऐसे में इंडिपेंडेंस वीक में यह बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा क्लैश बनने जा रहा है।