‘झूठों के सरदार हैं पीएम मोदी’… कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा हमला, OBC आरक्षण और जातिगत जनगणना की उठाई मांग

KNEWS DESK – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और उन्हें “झूठों का सरदार” करार दिया। वे दिल्ली में आयोजित ‘कांग्रेस ओबीसी लीडरशिप – भागीदारी न्याय महासम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में OBC नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

‘झूठ की सरकार चला रहे हैं मोदी’

अपने भाषण में खरगे ने कहा, “मोदी जी हर मंच से झूठ बोलते हैं। 2 करोड़ नौकरियों का वादा झूठ, 15 लाख देने की बात झूठ, काला धन लाने पर झूठ, MSP पर झूठ और अब OBC वर्ग के हितों की रक्षा करने का दावा भी झूठ ही है।” उन्होंने आगे कहा कि देश में एक झूठ की सरकार चल रही है, और आम जनता को अब इसकी पहचान करनी होगी।

खरगे ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने खुद को बैकवर्ड क्लास से दिखाने के लिए राजनीतिक रूप से चालबाजी की। उन्होंने कहा, “पहले मोदी जी अपर कास्ट में थे। जब मुख्यमंत्री बने तो अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में डलवा दिया और अब हर जगह यही प्रचार करते हैं कि वे OBC हैं।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “ये कांग्रेस पर अत्याचार की बात करते हैं, लेकिन असल में ये सब पर अत्याचार कर रहे हैं और अकेले सत्ता में बने रहना चाहते हैं।”

‘आरक्षण का विरोध करते हैं मोदी’

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर OBC आरक्षण के मुद्दे पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, “मोदी सरकार शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण देने से कतरा रही है। वे नहीं चाहते कि पिछड़े वर्ग को उनका हक मिले।” खरगे ने जातिगत जनगणना की मांग दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर 50% आरक्षण की सीमा हटाएगी और सभी पिछड़े वर्गों को बराबर प्रतिनिधित्व दिलाएगी।

‘अधिकार संघर्ष से मिलते हैं, भीख से नहीं’

सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने OBC समुदाय से कहा कि, “अधिकार मांगने से नहीं, संघर्ष और ताकत से मिलते हैं। जब तक संसद और विधानसभाओं में OBC नेता चुनकर नहीं जाएंगे, तब तक उनकी आवाज नहीं सुनी जाएगी। वक्त आ गया है कि OBC समाज अपनी ताकत को पहचानें और राजनीतिक नेतृत्व में आगे आएं।”