सॉफ्ट पोर्न पर सरकार की सख्ती, उल्लू, ALTT और देसीफ्लिक्स समेत कई ऐप्स को किया बैन

KNEWS DESK – केंद्र सरकार ने देश में तेजी से बढ़ते अश्लील और आपत्तिजनक डिजिटल कंटेंट पर बड़ा कदम उठाते हुए उल्लू ऐप, ALTT, देसीफ्लिक्स और बिग शॉट्स जैसे कई एडल्ट कंटेंट प्रसारित करने वाले ऐप्स को बैन कर दिया है। इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर देशभर के इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को 25 वेबसाइट्स को तत्काल ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।

एडल्ट कंटेंट के खिलाफ शिकायतों के बाद सख्त एक्शन

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन प्लेटफॉर्म्स पर IT नियमों के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगे हैं। ये प्लेटफॉर्म्स इरॉटिक वेब सीरीज और “बोल्ड कंटेंट” की आड़ में सॉफ्ट पोर्न और अश्लील सामग्री प्रसारित कर रहे थे। मंत्रालय को लगातार कई नागरिकों और संगठनों की ओर से शिकायतें मिली थीं, जिसमें कहा गया कि ये ऐप्स समाज में गलत संदेश फैला रहे हैं और युवा वर्ग को प्रभावित कर रहे हैं।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई की है। मार्च 2025 में भी सरकार ने 19 वेबसाइट्स, 10 मोबाइल ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को इसी तरह के आरोपों के तहत बैन कर दिया था।

सूत्रों के अनुसार जिन ऐप्स और वेबसाइट्स को बैन किया गया है, उनमें शामिल हैं| Ullu, ALTT (ALT Balaji का नया अवतार), DesiFlix, Big Shots, अन्य 21 वेबसाइट्स और ऐप्स, जिन पर सॉफ्ट पोर्न और अश्लील वीडियो कंटेंट का प्रसारण हो रहा था।

क्या है सरकार का उद्देश्य?

सरकार का कहना है कि इस कदम का मकसद इंटरनेट पर फैल रहे अश्लील और अनैतिक कंटेंट पर रोक लगाना है, जो समाज की नैतिकता और डिजिटल सुरक्षा के लिहाज़ से खतरा बनता जा रहा है। मंत्रालय का जोर है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को IT नियमों का पालन करना ही होगा, और अगर वे इसका उल्लंघन करेंगे तो ऐसी ही कार्रवाई की जाती रहेगी।