बीजेपी और जदयू नाली के कीड़े, तेजस्वी यादव को चार बार हुई मारने की कोशिश… पूर्व सीएम राबड़ी देवी का बड़ा आरोप

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा लगातार एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप चल रहा है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव की माँ राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव के ऊपर हमले और जान से मारने की कोशिश का बड़ा आरोप लगाया है। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि ट्रक से तेजस्वी यादव को मारने की चार बार कोशिश की गई और जान से मारने की कोशिश लगातार जारी है। इन सबके पीछे भाजपा और जदयू के लोग हैं। इसके साथ ही विशेष गहन परीक्षण पर बोलते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता के साथ अन्याय हो रहा है। 61 लाख मतदाताओं को इस प्रक्रिया के तहत बाहर कर दिया गया है। जनता सब देख रही है और नीतीश सरकार को जवाब देगी।

क्या कहा राबड़ी देवी ने ?

राबड़ी देवी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू से तेजस्वी की जान को खतरा है। उन्हें चार बार ट्रक से मारने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि, जेडीयू और बीजेपी के अलावा कौन षड्यंत्र करेगा? वो लोग संस्कारहीन हैं। नाली के कीड़े हैं। आरजेडी के बारे में राबड़ी देवी ने कहा कि अगड़े-पिछड़े सब वोट देते हैं। सीएम जवाब क्यों नहीं देतीं?

एसआईआर के विरोध में किया काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन

एसआईआर के मुद्दे पर आरजेडी के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर और हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता, गरीबों का सवाल है तो हम विरोध करेंगे। जो लोग बाहर गए हैं उन्हें तो वोटर आईडी कार्ड नहीं मिलेगा और वे वोट से वंचित हो जाएंगे इसलिए हम लोग घेराव कर रहे हैं।