KNEWS DESK – बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर अपने अंदाज और आत्मविश्वास से लोगों का दिल जीतती नजर आईं। मौका था उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म ‘सरजमीन’ के प्रीमियर का, जहां उन्होंने न सिर्फ फैशन का जलवा बिखेरा, बल्कि एक छोटी सी परेशानी को जिस समझदारी से हैंडल किया, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ था।
रेड कार्पेट पर आई अनहोनी
मुंबई में आयोजित ‘सरजमीन’ के भव्य प्रीमियर में सितारों की महफिल सजी थी। वहीं, सारा अली खान ऑल ब्लैक को-ऑर्ड सेट में पहुंचीं और हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं। लेकिन जैसे ही वह पैपराजी को पोज देने के लिए आगे बढ़ीं, उनकी हील्स अचानक टूट गई।
https://www.instagram.com/reel/DMftqMmyruX/
ऐसे मौकों पर जहां कई सेलेब्स घबरा जाते हैं या चिढ़ जाते हैं, सारा ने स्थिति को बहुत ही ग्रेसफुल तरीके से हैंडल किया। वह मुस्कुराते हुए साइड में आ गईं और फिर वहीं खड़े होकर अपनी हील्स को फेविकोल से जोड़ने लगीं।
https://www.instagram.com/reel/DMfsa22TZrK/
पैपराजी और सारा के बीच मजेदार नोंकझोंक
हील्स टूटने के बाद जब सारा फेविकोल लगाते हुए हील्स ठीक कर रही थीं, तभी पैपराजी में से किसी ने चुटकी लेते हुए कहा, “फेविकोल लगा लो!” इस पर सारा ने भी हंसते हुए जवाब दिया, “लगा लिया है!” यह मजाकिया पल वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आया।
भाई के लिए बहन का स्पेशल सपोर्ट
सारा अली खान का प्रीमियर में आना उनके भाई इब्राहिम के लिए किसी बड़े सपोर्ट से कम नहीं था। इब्राहिम की फिल्म ‘सरजमीन’ के लिए सारा ने उन्हें खूब बधाइयां दीं और कैमरों के सामने दोनों ने साथ में पोज भी दिए।
इस पूरी घटना ने साबित कर दिया कि सच्चा फैशन वही है जिसमें आप कॉन्फिडेंस और क्लास बनाए रखें, चाहे कुछ भी हो जाए। सारा अली खान ने जिस शालीनता और ह्यूमर के साथ अपनी हील्स टूटने की घटना को संभाला, वो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो गया है।