‘सैयारा’ स्टार अनीत पड्डा का वीडियो वायरल, बच्चे को नजरअंदाज करने पर हुईं ट्रोल

KNEWS DESK – बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और हर तरफ इसके सितारों की तारीफ हो रही है। खासकर लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा के काम को सराहा जा रहा है। लेकिन अब इसी फिल्म की सफलता के बीच अनीत एक विवाद में घिर गई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस का व्यवहार यूजर्स को पसंद नहीं आया और अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

क्या है वीडियो में?

वायरल वीडियो में अनीत पड्डा एक सैलून से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। वह कैजुअल लुक में हैं और चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं। उसी वक्त एक छोटा बच्चा अपने पिता के साथ अनीत के पास आता है, शायद सेल्फी या ऑटोग्राफ के लिए। लेकिन अनीत बिना रुके, उन्हें नजरअंदाज करते हुए अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ जाती हैं। इस पूरे वाकये को कैमरे में कैद कर लिया गया और अब यह क्लिप इंटरनेट पर तेजी से फैल रही है।

https://www.instagram.com/reel/DMdFrEwS63z/

सोशल मीडिया पर गुस्सा

अनीत के इस रवैये को देखकर यूजर्स खासे नाराज़ हो गए हैं। कई लोगों ने उन्हें घमंडी करार दिया है। एक यूजर ने लिखा, “बेचारा बच्चा कितनी उम्मीद से आया था, लेकिन इन्हें तो अब स्टार बनते ही याददाश्त चली गई है।” वहीं दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “इतनी जल्दी भाव बढ़ गए, ये तो शुरुआत है।” किसी ने इसे ओवरएक्टिंग बताया, तो कुछ ने कहा कि “स्टारडम सिर चढ़कर बोल रहा है।”

क्या अनीत ने दी सफाई?

फिलहाल अनीत पड्डा या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि एक वीडियो ने उनके इमेज पर असर डाल दिया है। फिल्म की सफलता के साथ-साथ अनीत की हर हरकत अब फैंस की नजरों में है, ऐसे में यह घटना उन्हें मुश्किल में डाल सकती है।