डिजिटल डेस्क- उत्तराखंड त्रिस्तरीय चुनाव के पहले चरण में ग्राम पंचायत के 2247, प्रधान के 9731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मतपेटी में कैद कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार बजे तक कुल 55 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले चरण की वोटिंग में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट करते हुए महिला सशक्तिकरण का परिचय दिया। छुटपुट घटनाओं के बीच पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा।
ऐसे बढ़ा वोट प्रतिशत
त्रिस्तरीय चुनाव के पहले चरण में सुबह 10 बजे तक 11.72% वोट पड़ा। जैसे- जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे वोट के प्रतिशत ने भी रफ्तार पकड़ी। दोपहर 12 बजे तक वोट का प्रतिशत 27 फीसद पहुंच गया। वहीं दो बजे तक वोट प्रतिशत 27 से बढ़कर 41.87 फीसद तक पहुंच गया। मतदान के अंतिम समय में शाम चार बजे वोट प्रतिशत 55 फीसद तक पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक वोट की प्रक्रिया चलती रही।
भारी बारिश के बीच भी नहीं रूका मतदान
पहले चरण के मतदान के दौरान 11 बजे तक मौसम अनुकूल रहा। 11 बजे के बाद जैसे मौसम ने अपना मिजाज बदला, वैसे ही मतदाताओं ने अपने जज्बे और उत्साह का परिचय देते हुए मतदान प्रतिशत को गिरने नहीं दिया। भारी बारिश के दौरान भी बूथों में लगातार वोटिंग होती रही और लोगों ने भीगते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाला।

सीएम धामी ने अपनी मां संग किया मतदान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान का प्रयोग करने हेतु खटीमा पहुंचे। सीएम धामी ने खटीमा स्थित नगरा तराई के अपने निजी आवास पहुंचकर माता बिसना देवी के साथ नगरा तराई गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र बूथ नंबर 3 पर लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान सीएम धामी ने जनता से वोट डालने की अपील करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
95909 कर्मचारियों और अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को सुचारु और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की है। आपको बताते चलें कि 95,909 अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया था। इसके अलावा मानसून और आपदा से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। निर्वाचन आयोग ने 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के भी निर्देश दिए हैं।
दूसरा चरण 28 जुलाई को
पहले चरण के बाद, दूसरा चरण 28 जुलाई को 40 विकासखंडों में होगा। मतगणना 31 जुलाई से शुरू होगी, जिसके साथ ही परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।