KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ हर दिन नए अपडेट्स के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। जहां शो के प्रोमो शूट और थीम को लेकर काफी चर्चा हो रही है, वहीं अब कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी धीरे-धीरे सामने आने लगी है। ‘द ट्रेटर्स’ जैसे पॉपुलर रियलिटी शो से कई नामों को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है, जिनमें एक नाम तेजी से वायरल हो रहा है – सूफी मोतीवाला।
अपूर्वा मखीजा के दोस्त को मिला बिग बॉस का ऑफर
सूफी मोतीवाला, जो ‘द ट्रेटर्स’ में अपनी धाकड़ पर्सनालिटी और बेमिसाल गेमप्ले के लिए चर्चा में रहे थे, अब सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के लिए एप्रोच किए गए हैं। खास बात यह है कि वे शो की पहले से कन्फर्म कंटेस्टेंट अपूर्वा मखीजा के बेहद करीबी दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती और स्ट्रैटजिक अंडरस्टैंडिंग ने ‘द ट्रेटर्स’ में खूब वाहवाही बटोरी थी।
फैशन कमेंटेटर और डिजिटल स्टार सूफी मोतीवाला सोशल मीडिया पर भी अच्छी पकड़ रखते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.14 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनके बोल्ड स्टाइल और डोंट केयर एटीट्यूड ने उन्हें जनरेशन Z का फेवरेट बना दिया है।
सूफी की पर्सनालिटी है फुल ऑन एंटरटेनमेंट
‘द ट्रेटर्स’ में सूफी की पर्सनालिटी बेहद दिलचस्प रही—दोस्तों के लिए लॉयल और दुश्मनों के लिए खतरनाक। गेम को लेकर उनकी समझ और टाइमिंग दोनों ही शानदार मानी गईं। उन्होंने जिस तरह शो में खुद को प्राथमिकता दी और स्ट्रैटजिक तौर पर गेम खेला, उससे दर्शकों को साफ हो गया कि वह कैमरा फ्रेंडली और पब्लिक अट्रैक्शन में माहिर हैं।
गौरतलब है कि राज कुंद्रा, जन्नत जुबैर, अंशुला कपूर और पूरव झा जैसे बड़े नामों ने ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर ठुकरा दिया है। ऐसे में सूफी जैसे दमदार पर्सनालिटी वाले कंटेस्टेंट की मौजूदगी शो के लिए किसी मास्टरस्ट्रोक से कम नहीं मानी जा रही।