KNEWS DESK – अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच रही है। भले ही कुछ आलोचक फिल्म को लेकर मिलेजुले रिएक्शन दे रहे हों, लेकिन इसके कलेक्शन ग्राफ में कोई गिरावट नहीं आई है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
‘सैयारा’ बनी नॉन-हॉलीडे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली तीसरी फिल्म
पॉपुलर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी की लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार, ‘सैयारा’ अब तक की नॉन-हॉलीडे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में उससे ऊपर सिर्फ अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ हैं। सोमवार और मंगलवार जैसे वीकडे पर भी फिल्म की कमाई ने सबको चौंका दिया है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन-ब-दिन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने सोमवार को 24 करोड़ रुपये, मंगलवार को 25 करोड़ और बुधवार को 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 153 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। फिल्म की रफ्तार देखकर यह तय माना जा रहा है कि यह जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी।
https://www.instagram.com/p/DMdOqJbTfoA/
‘सैयारा’ को लेकर एक और बड़ी उपलब्धि सामने आई है। यह फिल्म अब तक की बंपर ओपनिंग देने वाली 8वीं हिंदी फिल्म बन गई है। साल 2025 में ‘छावा’, ‘सिकंदर’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्मों के बाद ‘सैयारा’ ने सबसे ज्यादा ओपनिंग स्कोर दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर क्रेज, लेकिन ट्रोल भी
जहां एक ओर फिल्म को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर अपना प्यार जता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स फिल्म की कहानी और निर्देशन को लेकर मोहित सूरी को ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि, ट्रोल्स के बावजूद फिल्म की लोकप्रियता और कमाई में कोई असर नहीं पड़ा है।