उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: पहले चरण का मतदान शुरू, 26 लाख से अधिक मतदाता करेंगे प्रत्याशियों का फैसला

KNEWS DESK- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया है। यह चरण राज्य के 12 जिलों के 49 विकासखंडों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हरिद्वार जिले को शामिल नहीं किया गया है। मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

इस चरण में 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 17,829 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ग्राम पंचायत सदस्य के 948 पदों पर 2,247 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि ग्राम प्रधान के 3,393 पदों के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने दावेदारी की है। इसके अलावा, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए भी व्यापक स्तर पर मतदान हो रहा है।

मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यापक प्रबंध किए हैं। चुनाव ड्यूटी के लिए 95,909 अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है।चूंकि यह चुनाव मानसून के दौरान हो रहा है, इसलिए आपदा प्रबंधन की विशेष तैयारियां भी की गई हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और अन्य आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं।

इसके अतिरिक्त, निर्वाचन आयोग ने 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

मतदान की शुरुआत के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग गई थीं। बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सभी अपने वोट डालने के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।