KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फफक-फफक कर रोती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में तनुश्री बेहद तनाव और मानसिक कष्ट में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है और इस बार उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है।
वीडियो में तनुश्री कहती हैं कि वह अपने घर में ही परेशान हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 4-5 सालों से लगातार होने वाले मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न के कारण उनकी सेहत खराब हो गई है और वे अब कुछ काम करने में भी असमर्थ हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “मैं बीमार हूं और हैरेसमेंट से थक चुकी हूं। ये 2018 से चल रहा है #MeToo। आज परेशान होकर मैंने पुलिस को कॉल किया। प्लीज कोई मेरी मदद करें, कुछ करें इससे पहले कि देर हो जाए।” उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने उनसे शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन आने को कहा है और वह आने वाले दिनों में वहाँ जाएंगी।
यह कोई पहली बार नहीं है जब तनुश्री ने अपने साथ हुए अन्याय और उत्पीड़न की बात कही हो। उनका नाम अक्सर विवादों में रहा है। साल 2018 में उन्होंने बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता नाना पाटेकर पर सेट पर उन्हें हैरेस करने का आरोप लगाया था। यह आरोप फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के शूटिंग के दौरान का था। हालांकि 2019 में पुलिस ने इस मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी थी।
इसके अलावा, तनुश्री ने साल 2005 में फिल्म ‘चॉकलेट’ की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर भी बुरा व्यवहार करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि विवेक उन्हें जानबूझकर असहज स्थिति में रखते थे और सेट पर बार-बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे।
तनुश्री के इस वीडियो ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थक और कई सेलेब्स उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। हर कोई चाहता है कि तनुश्री को न्याय मिले और वह मानसिक शांति पा सकें।