कानपुर: अरबाज की निर्मम हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, मोहल्ले के युवकों पर हत्या का आरोप

डिजिटल डेस्क- कानपुर के जाजमऊ इलाके में 20 वर्षीय अरबाज खान की गला रेतकर हत्या कर शव गंगा किनारे फेंकने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लगभग खुलासा कर कर दिया। पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। बताते चलें कि अरबाज का शव मंगलवार सुबह उसके घर से करीब 100 मीटर दूर गंगा किनारे बरामद हुआ था। जाजमऊ के बाजपेई नगर ऊंचा टीला निवासी अरबाज के परिजनों ने मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम, उसके भाई अरमान उर्फ कटी, समीर, मुख्तार और शौएब पर हत्या का शक जताते हुए जाजमऊ थाने में तहरीर दी थी। बताया गया कि मृतक का मोहल्ले में रहने वाले युवकों से विवाद हुआ था।

कफन तैयार रखना, कहीं दिखा तो जान से मार देंगे….

मृतक के पिता रियाज ने कहा कि कुछ दिन पहले विवाद के दौरान उनके बेटे को धमकी दी गई थी कि “कफन तैयार रखना, कहीं दिखा तो जान से मार देंगे।” पुलिस की जांच में सामने आया है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने सोमवार रात को अरबाज को फोन कर बाहर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। देर रात तक जब अरबाज घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सुबह उसका खून से सना शव बरामद हुआ।

साजिश के तहत हत्या की गई- डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता

डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले के युवकों द्वारा पहले से रची गई साजिश के तहत हत्या की गई। एक सप्ताह पहले से ही रंजिशन हत्या की योजना थी। पहले भी अरबाज के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन बाहर आते ही वह फिर से रंजिश में शामिल हो गया। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, । कई अन्य की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर बाकी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

कॉल आने पर निकला था घर से बाहर

मृतक के पिता टेनरी कर्मी रियाज ने बताया कि अरबाज के दो छोटे भाई और तीन बहनें हैं। सोमवार रात करीब 10 बजे खाना खाकर वह छत पर बैठा था, तभी बार-बार उसके फोन पर कॉल आ रही थी। रात करीब 12:30 बजे कॉल पर बात करने के बाद वह घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। देर रात तक परिजन उसे खोजते रहे। अगले दिन सुबह उसका शव मिला।