KNEWS DESK – डायरेक्टर मोहित सूरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां आम दर्शक फिल्म को देखकर भावुक हो रहे हैं, वहीं अब बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी इस फिल्म के मुरीद बन चुके हैं। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी को बड़े पर्दे पर पहली बार देखने को मिला, और दोनों की परफॉर्मेंस को लेकर इंडस्ट्री से खूब तारीफें मिल रही हैं।
वरुण धवन ने बताया
वरुण धवन ने फिल्म के बाद अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, “बहुत ही कम फिल्में ऐसी होती हैं जिनको देखने के बाद आपको हैंगओवर महसूस होता है। ‘सैयारा’ मेरे साथ रह गई है और मुझे पूरा यकीन है कि आने वाले वर्षों में भी यह हमारे दिलों में रहेगी। मोहित सूरी, आप एक बेहतरीन निर्देशक हैं। अहान, आप बहुत सच्चे और ईमानदार लगे। अनीत, आपकी मुस्कान ने सभी का दिल पिघला दिया।”

रणवीर सिंह ने दी नई जोड़ी को बधाई
रणवीर सिंह ने भी फिल्म को लेकर अपने दिल की बात साझा की| “‘सैयारा’ एक दिल को छू लेने वाली फिल्म है। मोहित सूरी, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। YRF के मेरे प्यारे दोस्त अक्षय, सुमन और शानू—आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। अहान और अनीत, आप दोनों स्पेशल हैं। शानदार शुरुआत के लिए बधाई। ईश्वर आपको आशीर्वाद दे और सिनेमा की दुनिया में आपका स्वागत है।”

अनिल कपूर बोले
अनिल कपूर, जो खुद मोहित सूरी के साथ ‘मलंग’ में काम कर चुके हैं, उन्होंने कहा, “क्या फिल्म है? क्या फीलिंग है? मोहित, आपने फिर कमाल कर दिया। कहानी को बयान करने का आपका तरीका दिल को छू जाता है। ‘मलंग’ के दौरान मैंने आपके हर फ्रेम में वो गहराई देखी थी और ‘सैयारा’ में आपने वही जादू दोहराया है।”

मानुषी छिल्लर ने कहा
पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने भी फिल्म की खूब सराहना की। उन्होंने लिखा, “@mohitsuri सर, ‘सैयारा’ के जरिए एक बार फिर दिल छूने वाला जादू बिखेरने के लिए शुक्रिया। @ahaanpandayy को आखिरकार बड़े पर्दे पर देखकर अच्छा लगा—आप वाकई स्टार हैं। @aneetpadda को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। #AdityaChopra सर और @YRF हमेशा नई प्रतिभाओं को शानदार लॉन्च देते हैं। अक्षय, सुमन और शानू, आप लोगों का जुनून इस खूबसूरत फिल्म में साफ नजर आता है।”


