KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और अभिनेता राकेश रोशन बीते हफ्ते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से एक तस्वीर साझा करते हुए अपनी हेल्थ कंडीशन और ट्रीटमेंट से जुड़ी अहम जानकारी दी है। उनके मुताबिक, नियमित जांच के दौरान पता चला कि उनकी दोनों कैरोटिड धमनियां 75% से अधिक ब्लॉक थीं—और यह एक गंभीर खतरे का संकेत हो सकता था।
गले की सोनोग्राफी से हुआ बड़ा खुलासा
राकेश रोशन ने बताया कि नियमित हार्ट चेकअप के दौरान डॉक्टर ने उन्हें गर्दन की सोनोग्राफी कराने की सलाह दी। इस जांच में सामने आया कि उनके ब्रेन को ब्लड सप्लाई करने वाली दोनों कैरोटिड आर्टरीज़ में 75% से ज्यादा ब्लॉकेज है। उन्होंने लिखा, “ये हफ्ता वाकई आंख खोलने जैसा रहा है। बिना किसी लक्षण के मेरी कैरोटिड आर्टरीज़ 75% से ज्यादा ब्लॉक थीं। अगर इसे नजरअंदाज करता तो यह खतरनाक हो सकता था।”
इलाज के बाद स्वस्थ होकर लौटे घर
राकेश रोशन ने आगे बताया कि उन्होंने अस्पताल में रहकर अपना इलाज करवाया और अब पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। “अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं और जल्द ही वर्कआउट पर लौटने की उम्मीद कर रहा हूं। उम्मीद है कि मेरा अनुभव दूसरों को अपनी हेल्थ के प्रति जागरूक बनाएगा, खासकर दिल और दिमाग से जुड़ी बातों में।”
राकेश रोशन ने खास तौर पर 45-50 की उम्र पार कर चुके लोगों को हेल्थ चेकअप को गंभीरता से लेने की सलाह दी है। उनका कहना है कि कई बार शरीर कोई लक्षण नहीं देता, लेकिन अंदर ही अंदर कुछ बड़ा खतरा पनप रहा होता है।
बॉलीवुड से मिल रही शुभकामनाएं
राकेश रोशन की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों ने तेजी से प्रतिक्रिया दी है। अनिल कपूर ने भी कमेंट में ❤️ और ? इमोजी शेयर की। टाइगर श्रॉफ ने लिखा: “बहुत बढ़िया लग रहा है सर।” कुणाल कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ शुभकामनाएं दीं।