ढाका में एयरफोर्स का फाइटर जेट स्कूल पर गिरा, 19 की मौत, 160 से ज्यादा घायल

KNEWS DESK – बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक फाइटर जेट प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया। हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 16 छात्र, 2 शिक्षक और विमान के पायलट शामिल हैं। करीब 160 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चीनी मूल का था दुर्घटनाग्रस्त विमान

हादसे का शिकार हुआ विमान F-7BGI था, जो चीन के J-7 लड़ाकू विमान का अपग्रेडेड संस्करण है। यह बांग्लादेश वायुसेना के बेड़े में शामिल 16 विमानों में से एक था। अब यह संख्या घटकर 15 रह गई है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम इस ट्रेनिंग मिशन को उड़ा रहे थे और हादसे में उनकी भी मौत हो गई।

चश्मदीद बोले – इमारत से टकराया विमान

स्थानीय लोगों और चश्मदीदों के मुताबिक, फाइटर जेट दोपहर करीब 1:06 बजे हवा में असंतुलित होकर सीधे मिलस्टोन स्कूल की बिल्डिंग से जा टकराया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप्स में जलते हुए मलबे, धुएं के गुबार और अफरातफरी के दृश्य देखे जा सकते हैं। कई लोग मलबे के पास दौड़ते नजर आए, जबकि कुछ छात्र डर के मारे इमारत से कूदते भी देखे गए।

फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, लेकिन मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फायर सर्विस की 9 यूनिट और 6 एंबुलेंस मौके पर तैनात की गईं, जिन्होंने तत्काल स्थिति को संभालने में अहम भूमिका निभाई।

अंतरिम सरकार ने जताया दुख, जांच के आदेश

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “यह राष्ट्र के लिए अत्यंत दुखद क्षण है। मैं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे राहत कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।”

सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह भी सुनिश्चित किया गया है कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।