तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया संग किया रिलेशनशिप ऑफिशियल? रोमांटिक कमेंट्स ने बढ़ाई हलचल

KNEWS DESK – एक्ट्रेस तारा सुतारिया की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में है। ब्रेकअप के बाद तारा का नाम कई सेलिब्रिटीज़ के साथ जुड़ चुका है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना दिल किसे दिया है, इसका खुलासा खुद सोशल मीडिया पर कर दिया है। तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के बीच की इंस्टा चैट इस वक्त बी-टाउन में चर्चा का बड़ा कारण बनी हुई है।

एपी ढिल्लों के साथ गाने में नजर आईं तारा

हाल ही में तारा सुतारिया और सिंगर एपी ढिल्लों का नया म्यूजिक वीडियो ‘थोड़ी सी दारू’ रिलीज़ हुआ है। इस गाने से जुड़ी कुछ तस्वीरें तारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कीं, जिनमें वो एपी के साथ काफी क्लोज़ नजर आ रही थीं। इन्हीं फोटोज पर कमेंट करते हुए तारा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने लिखा, “My Love।”

लेकिन इस कमेंट से भी ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा तारा सुतारिया का जवाब—तारा ने वीर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “Mine ❤️?”। बस फिर क्या था, फैंस के लिए ये एक इशारा था कि अब दोनों ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया है।

अफवाहें अब हुईं सच?

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से तारा और वीर को लेकर डेटिंग की चर्चाएं तेज थीं। दोनों को मुंबई के एक स्पेनिश रेस्टोरेंट के बाहर साथ में स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से ही इनकी बॉन्डिंग को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि अब दोनों के कमेंट्स से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अफवाहें अब हकीकत में बदल गई हैं।