भारत में सैमसंग जल्द अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M33 5G लॉन्च करने जा रहा है। सैमसंग की M सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन है। भारत में कंपनी 2 अप्रैल को लॉन्च करेगी। अमेजन इंडिया पर इस फोन की बिक्री की जाएगी. कहा जा रहा है कि यह फोन Samsung Galaxy M32 4G स्मार्टफोन का अपडेट वर्जन होगा।
Display-
Galaxy M33 5G फोन में 6.6 इंच का TFT FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजल्यूशन 1080 x2408 है. इसका रिफ्रेशिंग रेट 120HZ होगा. फोन में 5G चिपसेट Exynos 1280 octa-core SoC का इस्तेमाल किया गया है. चिपसेट 2.4GHz क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर फॉर्मेशन में होगा.
Camera–
फोटोग्राफी के लिए Galaxy M33 5G फोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 5MP के अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा कैमरा 2MP के डेप्थ सेंसर और चौथा कैमरा भी 2MP के मैक्रो शूटर लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Varient-
Galaxy M33 5G फोन दो रैम वैरिएंट में आएगा. पहला वैरिएंट 6GB और दूसरा 8GB का होगा. इनकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता 128GB होगी. Micro-SD कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
Battery-
Galaxy M33 5G फोन में 6000mAh battery दी जाएगी. बैटरी 25W चार्जर को सपोर्ट करती है. इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट फंक्शन भी देखने को मिलेगा. फोन टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा.
Price-
Galaxy M33 5G स्मार्टफोन एक मिड-रेंज फोन हो सकता है. कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन टेक एक्सपर्ट कहते हैं कि इस फोन की शुरुआती कीमत लगभग 18,000 रुपये हो सकती है.