KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और ऑलराउंडर एंटरटेनर हिमेश रेशमिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने ‘कैप मानिया टूर’ के तहत उन्होंने हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी एरेना में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। न सिर्फ गानों से बल्कि अपने जज्बाती अंदाज़ से भी हिमेश ने फैंस का दिल जीत लिया। खास बात यह रही कि इस कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने देश के जवानों को ट्रिब्यूट देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र किया, जिससे माहौल देशभक्ति से भर गया।
भावुक हुए हिमेश, बोले- “हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए”
शो के दौरान हिमेश रेशमिया ने माइक संभालते हुए कहा,”सब कुछ होगा लेकिन हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से आज हम एक-दूसरे से मिल पा रहे हैं। हमारे देश के जवानों को सैल्यूट है। जय हिंद। ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद।”
इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘कर्मा’ का आइकोनिक देशभक्ति गीत ‘दिल दिया है, जान भी देंगे’ गाकर माहौल को और भी भावुक बना दिया। वहां मौजूद दर्शक इस ट्रिब्यूट से गदगद हो गए और तालियों की गूंज देर तक सुनाई देती रही।
कॉन्सर्ट में दिखा चुलबुला अंदाज़
देशभक्ति के इस भावुक पल के बाद हिमेश ने अपने चुलबुले अंदाज़ से भी स्टेज पर चार चांद लगा दिए। उन्होंने मस्ती भरे लहजे में फैंस से पूछा, “रेगुलर काऊं या नाक से गाऊं?” यह सुनते ही पूरा एरेना ठहाकों से गूंज उठा। उनके इस मज़ाकिया सवाल ने यह साबित कर दिया कि वह अपने ‘सिग्नेचर नाक वाली सिंगिंग’ को लेकर कितने स्पोर्टी हैं।
इस खास मौके पर हिमेश ने अपनी पत्नी सोनी रेशमिया को भी स्टेज पर बुलाया और उन्हें गले लगाया। दोनों की बॉन्डिंग देख दर्शकों के चेहरे खिल उठे। यह पल उनके फैंस के लिए बेहद खास और निजी सा महसूस हुआ।
हिमेश के मौजूदा प्रोजेक्ट्स
हिमेश रेशमिया इन दिनों इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘गनमास्टर जी9’ का हिस्सा हैं। इसके अलावा वह म्यूजिक कंपोजिंग और प्रोडक्शन में भी लगातार एक्टिव हैं। हाल ही में उनकी मल्टीरोल फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ भी चर्चा में रही, जिसमें वो एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर नजर आए थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन हिमेश की मेहनत और डेडिकेशन को दर्शकों ने खूब सराहा।