डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है। संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की बिहार में जीत पक्की हो चुकी है। संजय सिंह का ये आरोप चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे SIR को लेकर है। उनके मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की है। क्योंकि अगर बिहार में SIR पर रोक नहीं लगाई जाएगी। तो इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिल जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ट्रंप को लेकर सवाल उठाए हैं। आप सांसद AAP सांसद संजय सिंह ने इन मुद्दों पर सरकार को सदन में जवाब देना चाहिए।
ट्रंप को लेकर भी बोले संजय सिंह
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा इस वक्त यह है कि जिस तरीके से ट्रंप हर दिन भारत का अपमान कर रहा है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सीजफायर उसने डिक्लेयर किया, रोज कहता है कि ट्रेड डील के नाम पर सीजफायर कराया। अब कह रहा है की 5 जेट गिराए गए तो मुझे लगता है कि इस पर भारत की सरकार को सदन में आकर के स्पष्टीकरण करना चाहिए हम यह मुद्दा उठाएंगे।
चुनाव आयोग को भी घेरा
संजय सिंह ने कहा कि अपने गुनाहों को छिपाने के लिए चुनाव आयोग क्या करेगा आप बताइए. एक महीने में आप रिवीजन के लिए जिसका मतदाता सूची में नाम आना है उसका जन्म प्रमाण पत्र मांग रहे हैं, उसके मां-बाप का जन्म प्रमाण पत्र मांग रहे हैं वह कहां से लाएगा। गरीब आदमी इतनी प्रमाण पत्र कहां से लेकर आएगा और फिर आप जो मन में आता है करते हैं यह तो ठीक नहीं है।