पूर्व पीएम नेहरू का नाम लेकर ये क्या बोल गए सांसद शशि थरूर, अपनी बात पर ही अडिग रहने की कही बात

डिजिटल डेस्क- अपने बेबाक बयान और खुलकर बोलने के कारण चर्चा में रहने वाले कांग्रेसी नेता और सांसद शशि थरूर एक बार फिर चर्चा में हैं। कोच्चि में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शशि थरूर ने एक सवाल के जवाब में कुछ ऐसा कह दिया कि हर जगह उनकी ही चर्चा होने लगी। हुआ यह कि खुद की पार्टी से मिली आलोचना के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की लाइन दोहराई Who lives if India dies. मतलब हुआ कि ‘भारत मर जाए तो कौन बचेगा’ थरूर ने कहा कि जब देश खतरे में हो तो राजनीतिक मतभेद भुलाकर एकजुट होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शशि थरूर ने कहा कि हमारे कुछ मूल्य और विश्वास हैं जो हमें अपनी पार्टियों में बनाए रखना चाहिए। लेकिन हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर भी काम करना चाहिए। अगर कोई मुद्दा देश के हित में हो तो अन्य पार्टियों के साथ सहयोग करने की जरूरत है। हमें उस समय प्रतिस्पर्धा को भूलना होगा।

देश पहले, पार्टी बाद में- शशि थरूर

शशि थरूर ने कहा कि आपकी पहली निष्ठा किसके प्रति होनी चाहिए? मेरे हिसाब से देश के प्रति। राजनीतिक दल देश को बेहतर बनाने का एक माध्यम होते हैं। सभी पार्टियों का एक ही उद्देश्य होता है, देश को आगे ले जाना, भले ही तरीका अलग हो।’ उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में सीमा से जुड़े मुद्दों और सशस्त्र बलों के मामलों में सरकार और फौज का समर्थन किया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा, ‘मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि ये देश के हित में सही है।

अपनी बात में अडिग रहूंगा

इसके बाद थरूर ने अपने साथी कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही आलोचना पर भी बात की। उन्होंने कहा, “बहुत से लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि मैंने सशस्त्र बलों और सरकार के समर्थन में बयान दिए। लेकिन मैं अपनी बात पर अड़ा हूं… क्योंकि मुझे लगता है कि भारत के लिए यही सही है… और जब मैं भारत देश कहता हूं तो मेरा मतलब उसमें सभी भारतीय शामिल होते हैं न कि सिर्फ मेरी पार्टी के लोग।