डिजिटल डेस्क- गुजरात के अहमदाबाद में एक परिवार ने 3 बच्चों समेत सामूहिक रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की खबर जैसे लोगों को लगी तो आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में पति-पत्नी के साथ उनके तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह सामूहिक आत्महत्या क्यों हुई, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान विपुल कांजी वाघेला (34), उनकी पत्नी सोनल (26), उनकी दो बेटियों (11 और 05) और एक बेटे (08) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने आगे बताया कि आत्महत्या का कारण अज्ञात है। जानकारी के अनुसार विपुल रिक्शा चालक था। इन सभी की मौत मौके पर ही हो गई थी।
नहीं स्पष्ट हो सकी आत्महत्या की वजह
अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि परिवार ने ऐसा कठोर कदम क्यों उठाया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह मामला आर्थिक तंगी, पारिवारिक विवाद या किसी सामाजिक दबाव से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि परिवार मूल रूप से ढोलका का रहने वाला था और हाल ही में इस इलाके में किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बगोदरा पुलिस और 108 आपातकालीन सेवा तुरंत मौके पर पहुंच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए, अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी), विशेष अभियान समूह (एसओजी) और धंधुका एएसपी मौके पर पहुंच गए हैं।