KNEWS DESK- बिहार की राजधानी पटना के बहुचर्चित पारस हॉस्पिटल हत्याकांड में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कोलकाता पुलिस के सहयोग से एक संयुक्त अभियान चलाकर मुख्य शूटर तौसीफ खान उर्फ बादशाह, नीशू खान समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कोलकाता के आनंदपुरी इलाके स्थित एक गेस्ट हाउस में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल आरोपी यहां छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही बिहार STF और कोलकाता पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। छापेमारी के दौरान कथित तौर पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया।
यह हत्याकांड उस समय चर्चा में आया था जब बीते दिनों पटना के पारस हॉस्पिटल में अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छह अपराधी अस्पताल में घुसे और पांच शूटरों ने कमरे के अंदर जाकर मिश्रा पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि चंदन को 36 गोलियां मारी गई थीं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तौसीफ खान उर्फ बादशाह के अलावा नीशू खान, हर्ष उर्फ हरीश कुमार और भीम कुमार शामिल हैं। ये सभी पिछले कई दिनों से फरार थे और कोलकाता में गुप्त रूप से रह रहे थे।
गेस्ट हाउस के पास रहने वाले स्थानीय लोगों में इस पूरी घटना के बाद भय का माहौल है। आनंदापुर इलाके की निवासी मुनमुन ने बताया, “शाम को ऑफिस से लौटते वक्त हमने देखा कि एक आदमी को घायल अवस्था में एंबुलेंस से ले जाया गया। पता चला कि पुलिस की कार्रवाई चल रही थी। अब हमें अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता सता रही है।”
वहीं एक अन्य गवाह कृष्ण घोष ने बताया कि उन्होंने पुलिस को इलाके में घेराबंदी करते देखा लेकिन गोली चलने की आवाज उन्होंने नहीं सुनी।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित था। वहीं, नीशू खान पटना के समनपुरा इलाके का निवासी है और इस पर न केवल हत्या में संलिप्तता का आरोप है, बल्कि उसने फरार शूटरों को शरण भी दी थी।
पुलिस ने पहले ही इस हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों की पहचान कर ली थी — तौसीफ उर्फ बादशाह, मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश। अब इनमें से कई की गिरफ्तारी के साथ पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।
पटना पुलिस ने संकेत दिए हैं कि मामले में जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया जाएगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे कोई बड़ा आपराधिक गिरोह या सुपारी किलिंग की साजिश थी।